बालों को घना और मोटा बना देता है यह पत्ता, जानिए सिर पर लगाने का सही तरीका यहां

Thick Hair Home Remedies: हेयर केयर में कई तरह के पत्तों को शामिल किया जाता है. ये पत्ते बालों को ना सिर्फ बाहरी बल्कि अंदरूनी रूप से भी फायदा देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Home Remedies For Long Hair: जानिए बालों पर किन पत्तों का हेयर मास्क और तेल दिखाता है कमाल का असर. 

Hair Care Tips: मोटे और घने बालों की सभी की इच्छा होती है, लेकिन बालों को मोटा करना इतना भी आसान काम नहीं है. रोजमर्रा की आदतें, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यहां जिस नुस्खे का जिक्र किया जा रहा है उसके इस्तेमाल से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. यहां बात हो रही है करी पत्तों (Curry Leaves) की. बालों के लिए करी पत्ते कई तरह से फायदेमंद होते हैं. करी पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. ये पत्ते विटामिन बी के भी अच्छे स्त्रोत हैं. ऐसे में बालों पर सही तरह से करी पत्तों का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को लंबा, घना और मुलायम बनने में मदद मिलती है और बालों की मोटाई भी बढ़ने लगती है. 

मुल्तानी मिट्टी को ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाने के अलग-अलग तरीके जानिए यहां, चेहरा निखर जाएगा 

बालों को मोटा करने के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For Thick Hair 

बालों को मोटा बनाने के लिए करी पत्तों को नारियल तेल में पकाकर सिर पर लगाया जा सकता है. एक कटोरी नारियल के तेल (Coconut Oil) में 2 मुट्ठी भरकर करी पत्ते डालें और आंच पर चढ़ा दें. तेल गर्म होने और पत्तों के चटककर काला हो जाने के बाद इस तेल को आंच से हटाकर ठंडा होने के लिए रखें. हफ्ते में 2 से 3 बार करी पत्ते के इस तेल से सिर की मालिश की जा सकती है. यह तेल बालों को पोषण देता है और हेयर ग्रोथ को प्रोमोट करता है. इस तेल के इस्तेमाल से बालों की लंबाई भी बढ़ने लगती है. 

करी पत्तों को लगाएं प्याज के रस के साथ 

प्याज का रस बालों को बढ़ाने (Hair Growth) के लिए जाना जाता है. प्याज के रस में सल्फर होता है जो हेयर क्यूटिकल्स को फायदा देता है और बालों को मजबूत बनाने का काम करता है जिससे हेयर फॉल कम होने लगता है. एक प्याज लेकर घिसें और उसका रस निकाल लें. अब करी पत्ते को पीसकर प्याज के रस में डालें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर आधे से एक घंटे रखें और फिर धोकर सिर साफ कर लें. 

ऐसे बनाएं करी पत्ते का हेयर मास्क 

बालों पर करी पत्ते का हेयर मास्क बनाकर लगाने पर भी फायदा मिलता है. करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए दही में करी पत्ते पीसकर डालें. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं. यह हेयर मास्क स्कैल्प की अच्छी सफाई कर देता है. इसे सिर पर लगाकर आधे से एक घंटे रख सकते हैं. जिन लोगों को डैंड्रफ की दिक्कत है उनके लिए यह हेयर मास्क और भी ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे डैंड्रफ और जिद्दी बिल्ड अप दोनों ही ठीक हो जाते हैं. 

आंवला और मेथी के साथ लगाएं करी पत्ता 

आंवला और मेथी को बाल बढ़ाने का रामबाण नुस्खा माना जाता है. इन दोनों ही चीजों के साथ करी पत्ते को मिलाकर इनका असर बढ़ाया जा सकता है. करी पत्तों को पीसें और उसमें आंवला के टुकड़े डाल लें. इसमें थोड़े मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) डालकर तीनों चीजों को मिलाकर पीस लें. इस पेस्ट को सिर पर 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. बालों पर हफ्ते में एक बार इस नुस्खे का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी
Topics mentioned in this article