देशभर में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. ऐसे में देश की जनता अपने घरों में बंद है. कोरोनावायरस लोगों के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन गया है लेकिन पर्यावरण पर इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. कोरोनावायरस की वजह से एक ओर जहां पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर यह पर्यावरण के लिए अच्छा साबित हो रहा है.
दरअसल, भारत में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद वायु और जल प्रदूषण में भारी कमी देखने को मिली है. यहां तक कि यमुना नदी भी लॉकडाउन के बाद काफी हद तक साफ हो गई है. इस नदी को साफ करने के लिए सरकार द्वारा करोड़ो रुपये खर्च किए गए लेकिन फिर भी यह अधिक साफ नहीं हो पाई थी, जो लॉकडाउन की वजह से इतनी साफ हो गई है.
सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने यमुना नदी की तस्वीरें शेयर की हैं.
हमें नदियों की सफ़ाई की नही, नदियों में गंदगी डालने से रोकने की आवश्यकता हैं।#delhi #yamuna@MoJSDoWRRDGR @JalShaktiAbhyan @yamunajiye @moefcc @ArvindKejriwal @ErikSolheim @UNEP pic.twitter.com/P55XZx2huk
— Vikrant Tongad ® (@vikranttongad) April 5, 2020
Self cleansing. The river #Yamuna cleans itself up in just a matter of 10 days. Our #politicians, #engineers, #contractors and #bureaucrars spent thousands of #crores and kept the #river dirty. https://t.co/x5TnHhWe7T
— Rahul Kumar (@rahulkumarindia) April 5, 2020
This is Yamuna River from Kalindi Kunj. In short: we're such a burden on this planet. @abhinavmathur thanks for sharing these. pic.twitter.com/CWbG0wETp7
— Dr Ritesh Malik (@drriteshmalik) April 3, 2020
केवल राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के अन्य राज्यों में भी कोरोनावायरस का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. हाल ही में जालंधन से हिमाचल के पहाड़ दिखने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. दरअसल, पंजाब की हवा की गुणवत्ता इतनी अच्छी हो गई है कि हिमाचल प्रदेश में हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज (Dhauladhar Range) के पहाड़ जालंधर (Jalandhar) से दिखने लगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं