रोज सुबह खाली पेट पिएं इसका पानी, काजू-बादाम से ज्यादा फायदेमंद है इसका बीज, दिखेंगे यंग

Coriander Water Benefits: हमारे खानपान का सीधा असर सेहत पर पड़ता है, खासकर सुबह के समय हम जो भी खाते या पीते हैं, वह हमारे बॉडी पर इम्पैक्ट डालता है. यही कारण है कि अक्सर सुबह उठकर पानी पीने की सलाह दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
धनिया का पानी न केवल हेल्थ के लिए, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.

Coriander Water Benefits In Hindi: हेल्दी रहने के लिए लोग अपनी डाइट में ऐसे फूड प्रोडक्ट्स को शामिल करते हैं, जो उनके हेल्थ को बेहतर बनाते हैं. हमारे खानपान का सीधा असर सेहत पर पड़ता है, खासकर सुबह के समय हम जो भी खाते या पीते हैं, वह हमारे बॉडी पर इम्पैक्ट डालता है. यही कारण है कि अक्सर सुबह (Best Morning Drinks For Health) उठकर पानी पीने की सलाह दी जाती है. हम बात कर रहे हैं धनिया की. धनिया अपनी खुशबू और टेस्ट के कारण हर सब्जी का जायका बढ़ा देता है. इसे हम दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. पहला, हरे धनिया (Health Benefits Of Coriander) की पत्तियों की हम चटनी बना सकते हैं. इससे हमारे खाने का टेस्ट बढ़ जाता है. दूसरा, धनिया के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. धनिया के बीज मसाले के रूप में हम खाने में डालते हैं, दोनों ही तरह से धनिया खाने से इसका हेल्थ को अच्छा फायदा मिलता है. पानी में धनिया के (Coriander Seeds Water Benefits) बीजों को उबालकर पीने से ये हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. धनिया एक ऐसा मसाला है जो न केवल खाने का टेस्ट बढ़ाता है, बल्कि हेल्थ के लिए भी इसे वरदान माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसकी तासीर ठंडी होती है जिससे शरीर को ठंडक मिलती है.

हड्डियां कमजोर पड़ने लगी हैं और रहने लगा है हाथ-पैरों में दर्द, तो कैल्शियम वाले इन फूड्स को खाना कर दें शुरू

मोटापा रखे दूर (Coriander Water For Obesity)

  • डॉक्टर के अनुसार, धनिया का पानी मोटापे की समस्या को कम करने में कारगर है.
  • ये न केवल थायरॉइड, लीवर और किडनी से जुड़ी प्रॉब्लम में फायदेमंद होता है, बल्कि शरीर के भारीपन को दूर करने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक है.
  • यह स्किन से जुड़ी समस्याओं को सुधारने और क्रोनिक बीमारियों के इलाज में भी काम आता है.

कैसे तैयार करें पानी (How To Make Coriander Water)

  • डॉक्टर के अनुसार, धनिया का पानी तैयार करना बेहद आसान है.
  • इसके लिए एक चम्मच धनिया के बीज लें और उन्हें दो कप पानी में डाल दें.
  • लगभग 5 मिनट तक इसे उबालें.
  • इसके बाद पानी को ठंडा होने दें
  • फिर इसे रोज सुबह खाली पेट पिएं.
  • यह पानी एंटी एजिंग क्वालिटी से भरपूर होता है.
  • ये बढ़ती उम्र के असर को कम करता है.
  • इसका पानी एक नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है.
  • ये शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर हेल्थ ठीक रखता है.

धनिया से मिलने वाले फायदे (Benefits Of Coriander)

  • रोजाना धनिए का पानी पीने से आपकी इम्यूनिटी बेहतर होती है.
  • इसके रेगुलर यूज से बॉडी को विटामिन ए, सी और K मिलता है.
  • इसके अलावा आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स मिलते हैं.
  • इम्यूनिटी को मजबूत करने में ये कारगर हैं.
  • इससे शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने की ताकत मिलती है.
  • ये आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है.

एजिंग से बचाव (Anti-Aging Benefits Of Coriander)

  • विटामिन-सी और बीटा-कैरोटीन से भरपूर धनिया का पानी फ्री-रेडिकल्स से मुकाबला करने में मदद करता है.
  • यह सेल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाकर समय से पहले उम्र बढ़ने की प्रोसेस को धीमा करता है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी क्वालिटी (Anti Inflammatory  Quality )

  • धनिया में मौजूद सिनेओल और लिनोलिक एसिड जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड डाइजेस्टिव सिस्टम की सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
  • इसके रेगुलर यूज से शरीर में इंफ्लेमेशन की प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे पूरी हेल्थ ठीक रहती है.

स्किन को बनाए हेल्दी (Coriander For Skin Health)

  • धनिया का पानी न केवल हेल्थ के लिए, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं.
  • ये सूजन को कम करते हैं और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखते हैं.

ज्यादा धनिया से हो सकता है नुकसानदायक (Side Effects Of Coriander)

  • हालांकि, धनिया हेल्थ के लिए फायदेमंद है, लेकिन किसी भी चीज का अधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
  • धनिये का उपयोग एक हिसाब से करना ही सही रहता है.
  • कुछ लोगों को धनिये की खुशबू से एलर्जी हो सकती है, जिसे ‘पोलन फूड सिंड्रोम' कहा जाता है.
  • ऐसे लोगों को इसे अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Honey Singh MANIAC Song: NDTV पर 'दीदिया के देवर' वाली Ragini Vishwakarma | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article