पोस्ट कोरोना टाइम में ब्यूटी एक्सपर्ट आई-मेकअप पर ज्यादा ही फॉक्स करते नज़र आ रहे है. मास्क के ऊपर सिर्फ आंखों को ही देखा जाता है इसीलिए ब्यूटी मार्किट आंखों के लिए मेकअप से जुड़े अलग-अलग प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. कलर आईलाइनर के साथ किया गया आई लुक आपको और आकर्षक बनाता है. समर में कलर आईलाइनर आपके पूरे लुक पर कलर पॉप करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होते है. आपको अपनी किट में कलर आईलाइनर जरूर ऐड करने चाहिए. एक स्ट्रोक में ही आपका पूरा लुक बदल जाएगा साथ ही में आपके लुक पर चार-चांद लग जाएंगे.
यें 5 कलर आईलाइनर अभी करें ब्यूटी किट में ऐड
1. Kiko Milano Intense Colour Long Lasting Eyeliner
एक पॉप ऑफ़ कलर आपके पूरे लुक पर चार-चांद लगा सकता है. यह आपके मेकअप को भी सजाने का काम करता है. यह पेंसिल 2 कलर में उपलब्ध है. ऊपर से इसके पीछे एक स्पंज भी है जो आपको अपने आईलाइनर को स्मज कर स्मोकी आई-मेकअप करने में हेल्प करता है. अब इसकी ख़ास बात यह है कि आप इस अप्लाई करने के बाद बिना चिंता के अपना दिन व्यतीत कर सकती हैं. यह आईलाइनर 10 घंटे तक टिका रहता है.
2. Colorbar X Jacqueline Wink with Love 14Hrs Stay Eyeliner
आईलाइनर की बहुत सारी वैरायटी होती है. मगर उनका डिज़ाइन ही किसी को भी उन्हें खरीदने पर मजबूर करता है. अब इस आईलाइनर के डिज़ाइन की ही बात ले लीजिए. इसका इंटेंस फिनिश, स्मज-फ्री, ट्रांसफर-प्रूफ ऐप्लिकेशन इसे ज्यादा देर तक टिका रहने की भी अनुमति देता है. अब गर्मियों में ऐसे आईलाइनर की ही जरूरत हर लड़की को पड़ती है.
3. MyGlamm Manish Malhotra Beauty Glitter Eyeliner - Jade Forest
आजकल शिमर का ज़माना है और इस टाइमलाइन को फॉलो करने के लिए आपको अपने लुक में शिमर का तड़का जरूर लगाना चाहिए. यह आईलाइनर लगाने में बहुत आसान है और यह 12 घंटे तक चलता है साथ ही में यह ट्रांसफर-प्रूफ और वाटरप्रूफ हैं.
4. SUGAR Eye Lit You So! Vivid Eyeliner
समर में वॉर्म टोन के कलर का इस्तेमाल आपके ब्यूटी लुक को ट्रेंडी बना सकता है. यह आईलाइनर वाटर-रेसिस्टेंट फार्मूलेशन के साथ आता है. यह पूरे दिन तक टिका रहता है. इसका इंटेंस पिगमेंटेशन 8 घंटे से ज्यादा देर तक टिका रहता है.
फोटो क्रेडिट: Myntra
5. Faces Canada UltimePro Glitter Eyeliner Purple
यह एक ऐसा आईलाइनर जो आपके पूरे मेकअप किट में राज़ कर सकता है. इसका इंटेंस कलर और पिग्मेंट दोनों ही कमाल का काम करते है. पर्पल शेड के आई लाइनर मार्केट में इस रेट पर बहुत कम ही उपलब्ध है. तो आपके लिए यह कम दाम में बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है.
फोटो क्रेडिट: Tata Cliq