इस उम्र में तेजी से घटने लगता है कोलेजन, खूबसूरती बरकरार रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Collagen Rich Food: आपकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कोलेजन का बनना काफी जरूरी होता है, खासतौर पर 40 की उम्र पार कर चुके लोगों में इसकी कमी देखी जाती है. ऐसे लोगों को अपनी डाइट का खास खयाल रखना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन फूड्स से तेजी से बढ़ेगा कोलेजन लेवल

Collagen Food: उम्र चाहे कुछ भी हो, लोग हमेशा खुद को खूबसूरत देखना पसंद करते हैं. हालांकि उम्र ढलने के साथ ही खूबसूरती में भी कमी आने लगती है और स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती हैं. जैसे शरीर में अलग-अलग विटामिन हर चीज के लिए जरूरी होते हैं, वैसे ही कोलेजन भी जरूरी है. कोलेजन से ही आपकी खूबसूरती बरकरार रहती है और स्किन चमकती है. आमतौर पर देखा जाता है कि 40 साल की उम्र के बाद कोलेजन का लेवल लगातार कम होने लगता है, ऐसे में आज हम आपको कुछ फूड बताने जा रहे हैं, जो कोलेजन का भंडार हैं. इन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

क्या होता है कोलेजन?

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि कोलेजन होता क्या है, दरअसल कोलेजन एक प्रोटीन है, जो हमारे शरीर में बनता रहता है. किसी में ये कम बनता है तो किसी में इसका स्तर काफी ज्यादा होता है. इससे हमारी स्किन, मसल्स और टिश्यूज को मजबूती मिलती है. स्किन टाइट रखने में ये काफी मदद करता है, वहीं इसका स्तर कम होने पर झुर्रियां और हड्डियाँ कमजोर होने लगती हैं.खासतौर पर ऐसा 40 या फिर इससे ज्यादा के उम्र वाले लोगों में देखा जाता है. 

अपने होठों की देखभाल करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? Dr. Blossom Kochhar से जानिए बेस्ट लिप केयर टिप्स

Advertisement

इन चीजों को डाइट में करें शामिल

कोलेजन का लेवल बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, जो विटामिन सी का बड़ा सोर्स होती हैं. अगर आपकी भी उम्र 40 पार कर गई है तो आपको इन बातों का खास खयाल रखना है. 

Advertisement
  • इसके लिए आप रोजाना एक आंवला खा सकते हैं, इसमें विटामिन सी काफी ज्यादा मात्रा में होता है. 
  • तमाम तरह के खट्टे फल अपनी डाइट में जरूर शामिल करें, इनमें कीवी से लेकर संतरा और नींबू हो सकता है. 
  • शिमला मिर्च और टमाटर खाने से भी आपके कोलेजन लेवल में बढोतरी हो सकती है. इसे सलाद के तौर पर शामिल कर सकते हैं.

प्रोटीन वाली चीजें भी जरूरी

विटामिन सी के अलावा आपको प्रोटीन वाली चीजों को भी अपनी डाइट में जरूर शामिल करना है. इससे शरीर को अमीनो एसिड मिलता है, जिससे कोलेजन बनने में मदद मिलती है. अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो मछली का सेवन हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं. इसके अलावा चिकन, अंडे और बाकी तरह के नॉनवेज फूड में भी भरपूर प्रोटीन होता है. वहीं अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपको बीन्स और दालें अपनी डाइट में शामिल करनी होंगीं, आप इसके लिए दूध और दही का भी सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Thailand Cambodia Conflict: दोनों देशों के बीच अचानक क्यों बढ़ा तनाव, इस तकरार की वजह क्या ?