चेहरे की स्किन गई है सिकुड़, लगने लगी हैं बूढ़े, तो डाइट में जल्दी शामिल कर लीजिए कोलेजन वाले फूड

Skin care tips : स्किन एक्सपर्ट महिलाओं को 30 की उम्र के बाद अपनी डाइट में कोलेजन फूड बढ़ाने पर जोर देते हैं. ऐसे में हम यहां पर आपको उन फूड्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिससे आप कोलेजन की भरपाई आसानी से कर सकेंगी...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Collagen food source : हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन सी, क्लोरोफिल और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं.

Collagen foods :  30 की उम्र के बाद शरीर में कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है. जिसके कारण चेहरे की कसावट कम होने लगती है, सिकुड़न आ जाती है और फेस पर महीन रेखाएं उभर आती हैं. जिसके कारण कम उम्र में आपको फेस पर बुढ़ापा नजर आने लगता है इसलिए स्किन एक्सपर्ट महिलाओं को 30 की उम्र के बाद अपनी डाइट में कोलेजन फूड बढ़ाने पर जोर देते हैं, ताकि इनकी भरपाई की जा सकी. ऐसे में हम यहां पर आपको कोलेजन फूड की लिस्ट (rich source of  vitamin c) शेयर कर रहे हैं, जिससे आपको आसानी हो जाएगी...

Sadhguru ने वजन घटाने के बताए 4 असरदार तरीके, बिना जिम के गल जाएगी पेट की चर्बी

कोलेजन फूड लिस्ट - Collagen Food List

अध्ययनों से पता चलता है कि बोन ब्रॉथ सूजन को भी शांत कर सकता है, जो आपके पेट और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो सकता है.

अंडे का सफेद भाग प्रोलाइन और ग्लाइसिन से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को कोलेजन बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. एक अध्ययन से पता चला है कि ग्लाइसिन सप्लीमेंट लेने से मानव त्वचा कोशिकाओं में कोलेजन उत्पादन बढ़ता है.

Advertisement

संतरे, अंगूर और नींबू इनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, शोध बताते हैं कि पर्याप्त विटामिन सी के बिना, आपके शरीर को कोलेजन बनाने में ज्यादा समय लगता है. 

Advertisement

लाल शिमला मिर्च कोलेजन निर्माण के लिए विटामिन सी और विटामिन ए का एक बढ़िया स्रोत है, जो आपकी त्वचा की रक्षा करने के लिए एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों से लड़ने का काम कर सकते हैं.

Advertisement

बेरीज में एंथोसायनिन, एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन सी, क्लोरोफिल और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जो आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में बहुत आवश्यक हैं.

Advertisement

फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और त्वचा की नमी को बढ़ाने की क्षमता के लिए जाना जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट
Topics mentioned in this article