बची हुई कॉफी को इस तरह लगा लें बालों पर, खूबसूरत हो जाएंगी लटें, लहराने लगेंगे हेयर

Coffee For Hair: हेयर केयर में कॉफी को अलग-अलग तरह से शामिल किया जाता है. बची हुई कॉफी को बालों पर किस तरह लगा सकते हैं और कैसे यह बालों की कायापलट करती है, जानें यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coffee For Silky Hair: बालों पर अलग-अलग तरह से लगाई जा सकती है कॉफी. 

Hair Care: अगर आप बिना चीनी वाली सादी काली कॉफी पीने के शौकीन हैं तो इस बची हुई कॉफी को बालों पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी स्कैल्प पर ब्लड फ्लो को बेहतर करती है. यह पतले बालों को मोटा करने में मददगार साबित होता है. कैफीन बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में असर दिखाता है और बालों के झड़ने की दिक्कत कम करने में भी इसके फायदे नजर आते हैं. यहां जानिए किस-किस तरह से बालों पर कॉफी (Coffee) को लगाया जा सकता है जिससे बालों की कायापलट हो सके और बाल देखने में सिल्की और शाइनी भी बनें. 

सर्दियों में फटने लगी हैं एड़ियां तो घर पर बना लें यह क्रीम, Cracked Feet की नहीं होगी दिक्कत

बालों पर कैसे लगाएं कॉफी | How To Apply Coffee On Hair 

बची कॉफी से धोएं बाल 

बची हुई ब्लैक कॉफी का इस्तेमाल बालों को धोने के लिए किया जा सकता है. बची हुई कॉफी को ठंडा करें. इसे बालों पर डालें और उंगलियों से स्कैल्प पर मलने के बाद सिर पर उड़ेलते हुए बालों को धो लें. इससे बालों को बढ़ने (Hair Growth) में, लंबा और मोटा बनने में मदद मिलती है. कॉफी से सिर धोने पर बालों को मजबूती भी मिल जाती है.

तेल में मिलाएं कॉफी 

कॉफी के पाउडर (Coffee Powder) को तेल में मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. आप नारियल के तेल का या फिर हेयर ग्रोथ के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे स्कैल्प पर लगाकर हल्के से मलें और 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे डैंड्रफ की दिक्कत भी ठीक हो जाती है. 

Advertisement
शैंपू में डाल सकते हैं कॉफी 

कॉफी के पाउडर को या फिर पकी हुई ब्लैक कॉफी को शैंपू में डालकर भी सिर धोया जा सकता है. ऐसा करने पर आप घर पर ही सस्ते में कॉफी इंफ्यूस्ड शैंपू तैयार कर लेंगे. इस कॉफी वाले शैंपू से बालों को धोने पर बाल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं. 

Advertisement
दही और कॉफी का हेयर मास्क 

बालों पर कॉफी और दही के हेयर मास्क को बनाकर लगाने पर सिर पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स और बिल्ड अप हट जाता है. इस हेयर मास्क से बालों को मजबूती भी मिलती है. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमें 3 चम्मच के करीब कॉफी का पाउडर मिलाएं और फिर पेस्ट बनाकर सिर पर लगा लें. इसे 15 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
International Kite Festival: Ahmedabad में पतंग महोत्सव पतंगबाज़ों ने हुनर दिखाया | NDTV India
Topics mentioned in this article