पार्लर से क्यों कराना है ट्रीटमेंट जब घर पर ही कर सकते हैं यह कमाल का कॉफी फेशियल 

Coffee Facial: आप भी चाहती हैं कि घर बैठे-बैठे ही त्वचा पर निखार आ जाए तो यहां बताए तरीके से कॉफी फेशियल कर सकती हैं. कॉफी फेशियल स्किन को निखारने में असर दिखाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Do Facial At Home: घर पर बेहद आसानी से फेशियल किया जा सकता है. 

Skin Care: चेहरे को बेदाग बनाने और इंस्टेंट निखार पाने के लिए पार्लर जाकर फेशियल करवाए जाते हैं. लेकिन, पार्लर के फेशियल महंगे होते हैं जिससे जेब पर अच्छीखासी मार पड़ जाती है. ऐसे में भला पार्लर के चक्कर क्यों लगाएं जब आप घर पर भी आसानी से फेशियल (Facial) कर सकती हैं. यहां जानिए किस तरह स्टेप बाय स्टेप फेशियल किया जा सकता है. इस फेशियल के लिए आपको कॉफी के अलावा घर की ही 1-2 चीजों की जरूरत होगी. कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं, कॉफी टैनिंग हटाने में फायदेमंद है, इससे स्किन से एजिंग साइंस कम होते हैं और साथ ही त्वचा पर बेदाग निखार आ जाता है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए किस तरह घर पर ही कॉफी से फेशियल (Coffee Facial) किया जा सकता है. 

ठंड में महिलाओं के हाथ ज्यादातर रूखे और सूखे दिखने लगते हैं, जानिए कैसे इस ड्राइनेस को करें दूर

निखरी त्वचा के लिए कॉफी फेशियल | Coffee Facial For Glowing Skin 

पहला स्टेप - कॉफी क्लेंजर 

फेशियल का पहला स्टेप होता है त्वचा को क्लेंज करना. इसके लिए आप कॉफी से क्लेंजर बना सकते हैं. क्लेंजर बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी के पाउडर (Coffee Powder) में 2-3 चम्मच दूध मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरा मलने के बाद पानी से धोकर साफ कर लें. चेहरे को तौलिए से पौंछने के बजाय किसी कपड़े से थपथपी देकर सुखाएं, 

दूसरा स्टेप - कॉफी का स्क्रब 

अगले स्टेप में आपको चेहरा स्क्रब करना है. शहद और कॉफी को एकसाथ मिलाकर आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं. कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) को उंगलियों में लेकर चेहरे पर मलें. इसे डेढ़ से 2 मिनट मलने के बाद धोकर हटा लें. स्किन पर चमक नजर आने लगती है. 

Advertisement
तीसरा स्टेप - कॉफी फेस मास्क 

चेहरे पर कॉफी का फेस मास्क (Coffee Face Mask) बनाकर लगाने पर यह त्वचा को निखारने में कारगर होता है. कॉफी का फेस मास्क बनाने के लिए कॉफी पाउडर में दही और हल्दी को मिलाएं. एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाई जा सकती है. इस फेस मास्क को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन चमक जाती है. 

Advertisement
चौथा स्टेप - कॉफी क्रीम 

अगले और आखिरी स्टेप में कॉफी क्रीम बनाकर चेहरे को मसाज किया जाता है. चेहरा मसाज करने के लिए एकदम बारीक पिसे हुए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें. आधा चम्मच कॉफी को एक चम्मच एलोवेरा जैल में मिलाएं. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. 

Advertisement

बस हो गया आसानी से कॉफी का फेशियल. घर पर इस फेशियल को महीने में एक बार किया जा सकता है. त्वचा निखरी और बेदाग नजर आती है और प्राकृतिक रूप से चमकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Rajya Sabha Speech | संविधान का सम्मान बातों में नहीं काम में होना चाहिए: Amit Shah