बालों को तेजी से लंबा करता है नारियल का तेल, जानिए इस ऑयल को लगाने का सही तरीका, फायदा होगा ज्यादा

हेयर ऑयलिंग हेयर केयर का जरूरी हिस्सा है. कोकोनट ऑयल बालों के बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कुछ खास चीजों को मिलाकर इसे और अधिक असरदार बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coconut oil for soft hair : आंवले का पाउडर नारियल का तेल मिक्‍स करें और लगाएं.

Hair Care Tips: लंबे लहाराते जुल्फ (long hair) हर किसी को अच्छे लगते हैं. खूबसूरत बाल महिलाओं को और भी आकर्षक बना देते हैं. बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उनकी अच्छे से केयर करनी पड़ती है. हेयर ऑयलिंग हेयर केयर का जरूरी हिस्सा है. कोकोनट ऑयल (Coconut oil) बालों के बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कुछ खास चीजों को मिलाकर इसे और अधिक असरदार बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कोकोनट को और अधिक असरदार बनाने के उपाय (Coconut oil solution for long hair) …..

लाल देखकर खरीद रहे हैं सेब तो एक बार ठहर जाइए, FSSAI का दावा सेहत के लिए हानिकारक है ये, किया बैन

बालों के लिए सही शैम्‍पू और कंडीशनर कैसे चुनें, जानें यहां

नारियल तेल और मेथी

नारियल तेल और मेथी दोनों ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. मेथी के दानों को रात में भिंगो दें और सुबह उसका पेस्ट बना लें. एक चम्मच नारियल तेल में पेस्ट को मिलाएं और बालों के रूट्स पर अप्लाई कर हल्के हाथों से मसाज करें. एक घंटे बाइ हेयर वॉश करें.

नारियल तेल और प्याज का रस

प्याज का रस बालों को काला रंग देता है और नए बालों को उगने में मदद करता है. प्याज को कद्दृकस करें और उसके रस को छान कर अलग कर लें. इस रस को नारियल तेल में मिलाएं और बालों के रूट्स पर अच्छी तरह से अप्लाई करें.

नारियल तेल और नींबू का रस 

नींबू में मौजूद विटामिन सी बालों की जड़ों को पोषण देता है और इससे डैंड्रफ की समस्‍या भी कम होती है. नारियल के तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और बालों में लगा लें. बेहतर होगा अगर इसे रात भर लगा रहने दें.

नारियल तेल और करी पत्ते

करी पत्तों से बाल तेजी से बढ़ते हैं और उनका काला रंग बरकरार रखने में मदद मिलती है.  इससे बालों में चमक भी आती है.  ताजे करी पत्‍तों को अच्छे से साफ कर पानी में डालकर उबाल लें, पानी के आधा रह जाने पर मिश्रण को छान लें और नारियल तेल में मिलाकर आलों की जड़ों पर मसाज करें.

Advertisement

नारियल तेल और आंवला

आंवला बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे बालों में चमक और काला रंग आता है. बालों का सफेद होना रुकता है. आंवले का पाउडर नारियल का तेल मिक्‍स करें और हेयर पैक की तरह इसे बालों में लगा लें. आधे घंटे बाद हेयर वॉश करें. 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article