क्या आप जानते हैं नारियल के तेल में फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है? हैरान कर देगा रिजल्ट

Coconut Oil And Alum: अगर आप भी त्वचा की दिक्कतों से परेशान हैं तो यहां जानिए चेहरे पर नारियल तेल और फिटकरी को लगाने पर कैसा असर नजर आता है. जानिए इस कमाल के नुस्खे के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Coconut Oil And Fitkari: नारियल तेल और फिटकरी त्वचा के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद है.

Pigmentation Home Remedies: घरेलू नुस्खे एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद साबित होते हैं, वजह है इनका प्राकृतिक होना, बिना किसी केमिकल या कृत्रिम रंग के तैयार होना और साथ ही इनमें किसी तरह की नकली सुगंध भी नहीं डाली जाती है. इसीलिए घर की चीजें त्वचा पर अच्छा असर दिखाती हैं. एक ऐसा ही कमाल का नुस्खा है नारियल तेल (Coconut Oil) और फिटकरी का. फिटकरी (Fitkari) क्रिस्टल जैसा एक नेचुरल मिनरल है जिसे उसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है. फिटकरी (Alum) ऑयल कंट्रोल करने में मददगार है, इससे स्किन टाइटनिंग गुण मिलते हैं और दाग-धब्बे कम होने में असर दिखता है सो अलग. इसके साथ ही चेहरे पर नारियल तेल और फिटकरी को लगाया जाए तो स्किन की एक बड़ी दिक्कत दूर हो जाती है. यहां जानिए त्वचा पर नारियल तेल और फिटकरी को मिलाकर लगाने पर त्वचा को मिलने वाले फायदों के बारे में. 

बाल हैं कमजोर तो आज से ही खाना शुरू कर दीजिए प्रोटीन से भरपूर ये चीजें, लटें हो जाएंगी मजबूत

चेहरे पर नारियल तेल और फिटकरी लगाने के फायदे | Coconut Oil And Fitkari Benefits For Face 

नारियल तेल और फिटकरी को मिलाकर चेहरे के लिए पेस्ट तैयार किया जा सकता है. सिलबट्टे पर या किसी सतह पर फिटकरी को हल्का गीला करके घिसें और फिर इसमें नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झाइयां (Pigmentation) हल्की होने में मदद मिलती है. हफ्ते में 3 से 4 बार झाइयों (Jhaiyo) पर फिटकरी का पेस्ट लगाया जा सकता है. इस पेस्ट को झाइयों पर 15  से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

Advertisement
फिटकरी का टोनर भी लगा सकते हैं 

चेहरे पर लगाने के लिए फिटकरी का फेस टोनर भी बनाया जा सकता है. फिटकरी से टोनर बनाने के लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी में डालकर पिघला लें या फिर फिटकरी के पाउडर को पानी में डाला जा सकता है. इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रखा जा सकता है या तैयार टोनर को रूई में डालकर चेहरे पर मल सकते हैं. जरूरत से ज्यादा फिटकरी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे स्किन ड्राई हो सकती है. 

Advertisement
बनाएं फिटकरी का फेस पैक 

फिटकरी का फेस पैक (Fitkari Face Pack) भी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में असर दिखाता है. इस फेस पैक से स्किन पर निखार आता है और त्वचा चमकदार नजर आती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर को शहद या दही में मिलाएं और मिश्रण तैयार करें. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. स्किन अगर सेंसिटिव हो तो इस मिश्रण को लगाने से परहेज करें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
फिटकरी का स्क्रब है फायदेमंद 

स्क्रब बनाने के लिए चीनी और फिटकरी पाउडर को मिक्स करें और चेहरे पर मलें. इस एक्सफोलिएटिंग स्क्रब से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं. इस स्क्रब से चेहरा मुलायम होता है और चेहरे पर चमक नजर आती है सो अलग. इसे 2 से 3 मिनट चेहरे पर मलने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UP News: Lakhimpur में खाद के लिए मारामारी, किसानों पर Police का लाठीचार्ज | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article