चित्रांगदा सिंह प्रिंट मिक्स्ड लाइम टोंड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह एथनिक आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का फैशन सेंस कमाल का है. बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही, एक्ट्रेस इम्पेकेबल फैशन चॉइस बना रही है. हाल ही में एक फोटोशूट के लिए, एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ लाइम साड़ी का चयन किया, जिसमें रेट्रो वाइब्स थे. क्लोदिंग ब्रांड ट्रूब्राउन का गॉर्जिय प्रिंट मिक्स्ड ड्रेप, शीक और सेस्सी का सही बैलेंस था. लाइम ड्रेप में पोल्का डॉट पल्लू और व्हाइट कलर में पिनस्ट्रिप्ड बॉटम था. चित्रांगदा ने ड्रेप को स्ट्रैपी स्पेगेटी ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया और लुक में एक मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ा. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन वेस्ट बेल्ट और डैंगलिंग इयररिंग के साथ एक्सेसराइज़ किया, जिसने आउटफिट में एक स्टाइलिश एज जोड़ा. चित्रांगदा का मिनिमल मैट मेकअप के साथ कोहल्ड लाडेन आईज और ब्राउनिश लिप कलर उनके एसेंबल से बिल्कुल मैच कर रहा था.

चित्रांगदा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वक्त पहले एथनिक आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. क्लोदिंग ब्रांड ट्रूब्राउन्स के रेड ड्रेप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी में पूरे गोल्ड में डेलिकेट मोटिफ्स थीं. चित्रांगदा ने साड़ी को ग्रीन कलर में एक फुल स्लीव्ड ब्लाउज के साथ टीम्ड, जिसमें सिमिलर गोल्ड मोटिफ्स थे. एक्ट्रेस के इस लुक ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थी. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, एक्ट्रेस का सिग्नेचर मिनिमल ग्लैम मेकअप, कोहल्ड लाडेन आईज और शिमर, उनके अटायर की तरह ही स्टनिंग लग रहा था.

Advertisement

Advertisement

चित्रांगदा सिंह की प्री-ड्रेप्ड साड़ी ठीक वैसी ही है, जैसी आपको फेस्टिव सीजन के लिए चाहिए. डिजाइनर लेबल रिद्धि मेहरा से एक्ट्रेस ने एक शानदार आउटफिट चुना. ऑल-पर्पल रफ़ल साड़ी को एक्ट्रेस ने फुल-स्लीव्ड मैचिंग पर्पल ब्लाउज़ के साथ टीम्ड किया, जिसमें एलोंगेटेड पुल स्लीव्स और एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. चित्रांगदा की वेस्ट बेल्ट और डैंगलिंग इयररिंग उनके मोनोक्रोमैटिक लुक में चार चांद लगा रहे थे. मेकअप के लिए उन्होंने कोहल्ड लाडेन आईज और मैट लिप कलर के साथ इसे सिंपल रखा था.

Advertisement
Advertisement

हम पूरी तरह से चित्रांगदा के एथनिक वॉर्डरोब से प्यार करते हैं.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद
Topics mentioned in this article