Chhoti Holi: आज है छोटी होली, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए खास रंग-बिरंगी शुभकामनाएं 

Chhoti Holi Wishes: होली दुश्मन को भी गले लगा लेने वाला दिन होता है. इस दिन आप भी अपने परिचितों को छोटी होली की खास शुभकामनाएं भेजकर कह सकते हैं हैप्पी छोटी होली! 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Chhoti Holi Messages: छोटी होली के दिन सभी को भेजिए ये खास बधाई भरे संदेश. 

Chhoti Holi 2023: होली की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता होती है. इस त्योहार को दो दिन मनाया जाता है जिसमें पहले दिन होलिका दहन (Holika Dahan) होता है जिसे छोटी होली भी कहते हैं और दूसरे दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है जो बड़ी होली कहलाती है. छोटी होली की बात करें तो इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है. इस दिन से हिरण्यकश्यप. प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी परिचितों को आप इस दिन छोटी होली के खास शुभकामना संदेश भेद सकते हैं और उनके बेहतर जीवन की कामना कर सकते हैं. 

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त 

छोटी होली के शुभकामना संदेश | Chhoti Holi Wishes 

अच्‍छाई की जीत हुई है
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की
शुभ घड़ी आज आयी है.

छोटी होली की शुभकामनाएं! 

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी छोटी होली. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 

Advertisement


स्वीट-स्वीट सी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 

Advertisement


खुशियों से हो ना कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे ऐसे मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 

Advertisement

आज मुबारक
कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बिरंगी होली मे
होली का हर रंग मुबारक. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 

Advertisement


अन्याय व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का
संदेश देने वाले होलिका दहन के अवसर पर
आप सभी को छोटी होली की शुभकामनाएं. 

कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना. 
छोटी होली की शुभकामनाएं! 


जीत हुई सच्चाई की
हार हुई बुराई की,
मेरी तरफ से आपको
होलिका दहन की बधाई.

छोटी होली की शुभकामनाएं! 

इस पौराणिक कथा के पीछे छिपी है होली की कहानी, जानिए क्यों किया जाता है होलिका दहन 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Chirag Paswan का NDA पर डबल अटैक, 'बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी LJP'
Topics mentioned in this article