Chhath Puja 2022: सभी को दीजिए छठ पूजा की बधाई, भेजिए ऐसे संदेश जिन्हें पढ़कर मन हो जाए खुश

Chhath Puja Wishes: छठ पूजा के दिन आप अपने सभी करीबियों, नाते रिश्तेदारों और दोस्तों को छठ की बधाई इन शुभमाकना संदेशों को भेजकर दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Chhath Puja 2022 Wishes: इन मैसेजेस के जरिए सभी को दीजिए छठ की शुभमाकनाएं.  

Chhath Puja: छठ पूजा के दिन लोग सूर्य देव और छठी मैया की पूरे मन से पूजा-आराधना करते हैं. इस दिन को मनाने के लिए महिलाएं आमतौर पर 36 घंटे तक पानी में रहती हैं. वे सूर्य देव और छठी मैया से खुशहाली और सुख-समृद्धि के साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार की रक्षा की मनोकामना भी करती हैं. उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में खासतौर से इस दिन की धूम देखने को मिलती है. यहां कुछ ऐसे शुभकमना संदेश दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों, नाते रिश्तेदारों और दूर रह रहे परिवार के सदस्यों को छठ की बधाई दे सकते हैं. व्हाट्सेप और फेसबुक स्टेटस पर लगाने के लिए भी ये संदेश अच्छे हैं. 


छठ पूजा के शुभकामना संदेश | Chhath Puja Wishes 


हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार.

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी. 

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

जो हैं सारे जगत के पालनहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके न ही कभी देर करें
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करें
इस छठ पर उनकी पूजा. 

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा करें हम सब मिलजुल कर.

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है. 

Advertisement

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख-संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार. 

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


कुमकुम भरे कदमों से सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार.

छठ पूजा की शुभकामनाएं!


खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान. 

Advertisement

छठ पूजा की शुभकामनाएं!

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल
Topics mentioned in this article