Desi ghee apply benefits on face : देसी घी (chere par desi ghee lagane ke fayde) आयुर्वेद में खासतौर से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगाने के चेहरे पर कई लाभ हो सकते हैं. देसी घी में विटामिन A, D, E, और K जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं. इसके अलावा, इसमें मौजूद फैटी एसिड्स त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देसी घी आपकी स्किन पर कैसे काम करता है.
दवा से भी तेज काम करेगी यह एक चीज खराब कोलेस्ट्रोल को पिघलाने में, घर में होती है हमेशा मौजूद
फेस पर घी कैसे लगाएं
एक छोटी सी मात्रा देसी घी की लेकर उसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. कुछ मिनटों तक मालिश करने के बाद रातभर छोड़ दें या 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. इसके अलावा आप देसी घी को शहद और हल्दी के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. यह एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग मास्क हो सकता है.
घी को फेस पर लगाने का एक और तरीका है हल्का गुनगुना करके उसमें केसर मिला लीजिए. फिर जब ठंडा हो जाए तो फेस पर अप्लाई करिए. 5 मिनट तक चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करिए. यह भी इफेक्टिव तरीका है.
फेस पर घी लगाने के फायदे
1- इससे त्वचा चमकदार (shiny skin) और बेदाग (spotless skin) रहेगी. यह स्किन को जवां रखने का काम करती है.
2- घी लगाने से फेस पर ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) तेज होता है. साथ ही इससे चेहरे पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता. यह स्किन को सॉफ्ट (soften skin) रखने का काम करती है.
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी स्किन ऑइली है, तो घी आपकी त्वचा के लिए नहीं है, क्योंकि इससे एक्ने की परेशानी हो सकती है.
वहीं, घी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, खासतौर पर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.