बोतल या फ्लास्क से आती है बदबू तो शेफ Pankaj Bhadoria से जानिए किस नुस्खे से दूर होगी दिक्कत, एक ट्रिक दिखा देगी असर

Bottle Odor: कई बार पानी भरकर रखने या फिर कभी बोतलों या फ्लास्क में जूस या लस्सी डालने पर उनसे बदबू आने लगती है. इस बदबू को दूर करने के लिए शेफ पंकज भदौरिया का बताया नुस्खा आजमाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pankaj Bhadouria से जानिए बोतलों की बदबू हटाने का हैक.

Kitchen Hacks: शेफ पंकज भदौरिया स्टार प्लस के शो मास्टरशेफ के दिनों से ही बेहद फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर भी शेफ पंकज ने अपनी अलग पहचान बनाई है और वे अक्सर ही यूजर्स के लिए किचन और खानपान से जुड़े अलग-अलग तरह के टिप्स और ट्रिक्स शेयर करती रहती हैं. कभी पंकज (Pankaj Bhadouria) किसी डिश को और बेहतर बनाने के बारे में बताती हैं, कभी किसी गड़बड़ी को सुधारने के तरीके शेयर करती हैं तो कभी ऐसे हैक्स बतलाती हैं जो मुश्किल कामों को आसान बना देते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में शेफ पंकज ने बताया है कि किस तरह बोतलों से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है. फ्लास्क और बोतलों में पानी ही नहीं बल्कि कई बार लस्सी, छाछ या फिर जूस वगैरह भी रखे जाते हैं जिनसे इन बोतलों से बदबू (Smell) आना शुरू हो जाती है. वहीं, डिटॉक्स वॉटर, चाय या कॉफी की बदबू भी इन बोतलों से जल्दी नहीं निकलती है. ऐसे में शेफ पंकज की बताई ट्रिक काम आ सकती है. यहां जानिए किस तरह आप भी आसानी से इन बोतलों से बदबू दूर कर सकते हैं. 

Salman Khan के फिटनेस ट्रेनर ने बताए आम लोगों के लिए 3 सिंपल रूल्स, वजन नहीं बढ़ेगा और शरीर रहेगा तंदरुस्त

बोतल से आने वाली बदबू कैसे हटाएं | How To Remove Bad Odor From Water Bottle 

पानी की बोतल या फ्लास्क (Flask) से बदबू हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. शेफ पंकज का कहना है कि एक चम्मच सफेद सिरका (White Vinegar) और एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) को थोड़े पानी के साथ मिक्स करके बोतल में डालें और अच्छे से शेक करने के बाद बोतल को पानी से धो लें. बोतल की बदबू पूरी तरह से चली जाएगी. 

ये ट्रिक्स भी आएंगे बेहद काम 
  • बेकिंग सोडा और विनेगर के अलावा नींबू का रस (Lemon Juice) भी बोतलों की बदबू को दूर कर सकता है. इसके लिए बोतल में नींबू का रस छिड़कें और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर बोतल बंद करें और अच्छे से हिलाने के बाद धो लें. आप चाहे तो लेमन स्लाइसेस या संतरे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • टी बैग्स भी बड़े काम के साबित होते हैं. पानी की बोतल या फ्लास्क जिसमें से भी बदबू को दूर करना है उसमें पानी और एक टी बैग डालकर रातभर के लिए अलग रख दें. अगली सुबह इस पानी को गिरा दें. आप देखेंगे कि बोतल की बदबू दूर हो गई है. 
  • इन सभी तरीकों के अलावा हर कुछ दिन में अपनी बोतल को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करते रहें. इससे बोतलों से बदबू दूर रहती है. आप चाहे तो कांच की बोतलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें साफ करना आसान है और इनमें से ज्यादा बुरी गंध भी नहीं आती है.

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast
Topics mentioned in this article