Chawal pani ke fayde : चेहरा वही खूबसूरत लगता है जो बेदाग, चमकदार और जिसमें कसाव हो. लटकती झूलती स्किन किसी को पसंद नहीं आती है, लेकिन आजकल के खराब खान पान और दूषित हवा पानी के कारण लोग कम उम्र में स्किन से जुड़ी परेशानियों से गुजर रहे हैं जिसमें आम है चेहरे पर झुर्रियां और कील मुंहासे. ऐसे में आप इससे निजात पाने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट में विटामिन सी और ई फूड शामिल करें इसके अलावा आप चावल के पानी का इस्तेमाल करें चेहरे को साफ करने के लिए. आपको बता दें कि यह नुस्खा पुराने समय से दादी नानी इस्तेमाल करती आ रही हैं. ऐसे में आप क्यों पीछे रहें इसके फायदा उठाने में.
चावल पानी का फायदा
- चावले के पानी से चेहरा साफ करने से स्किन पर नजर आने वाली महीन रेखाएं कम होने लगती हैं. इससे लटकती स्किन टाइट होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बढ़ती उम्र (anti ageing) के लक्षणों को कम करते हैं.
सफेद दांतों में जमने लगी है पीली परत तो आजमाएं ये घरेलू पेस्ट, मोतियों की तरह चमक उठेंगे Teeth
- अगर आप कच्चे चावल के पानी से चेहरे को धोती हैं, तो फिर आपके स्किन पर पड़े पिंपल के निशान और मुंहासे धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे. आपको बता दें कि कोरियन और जैपनीज इस नुस्खे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं.
- चावल के पानी का इस्तेमाल फेस वॉश साबुन में भी किया जाता है जिसके कारण चेहरे पर निखार आता है. इससे एंटी एजिंग साइन भी चेहरे पर हल्के पड़ने लगते हैं. चावल के पानी का इस्तेमाल ऑयली स्किन वालों को जरूर करना चाहिए. उनके लिए ये नुस्खा किसी वरदान से कम नहीं है.
- अगर आप सोने से पहले रोज अपनी स्किन को चावल के पानी से मसाज देती हैं,तो फिर त्वचा के ओपन पोर्स कम होंगे, स्किन पर टाइटनेस आएगी इससे एजिंग साइन भी कम होगी. यह बेस्ट टोनर माना जाता है स्किन के लिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.