Rice water और  Onion juice को साथ में लगाने से झड़े बाल आ जाएंगे वापस, तरीका है बेहद आसान

हम आपको इंस्टाग्राम पेज (beautywithsangeetaverma) शेयर की गई रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं. वीडियो में चावल के पानी और प्याज के रस से एक सीरम तैयार किया गया है जो आपके झड़े बाल दोबारा से उगा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस सीरम को लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल (hair fall control) तो होगा ही साथ में रूसी की भी समस्या से निजात मिल जाएगा.

Hair fall rokne ke tarike : अगर आपके क्राउन हिस्से के बाल बहुत झड़ गए हैं और आप उसे वापस पाना चाहती हैं तो फिर आपको यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आपकी हेयर ग्रोथ भी अच्छी होगी और हेयर फॉल भी रोकेगा. इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम पेज (beautywithsangeetaverma) पर शेयर की गई रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें चावल के पानी और प्याज के रस से एक सीरम तैयार किया गया है जो आपके झड़े बाल दोबारा से उगा सकता है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका. 

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2023 : दिमाग को मजबूत बना सकते हैं ये ड्रिंक्स, बच्चों की डाइट में करिए शामिल

होम मेड हेयर सीरम

आपको बस 2 चम्मच चावल को एक बाउल में भिगोकर रख देना है एक रात के लिए. इसमें आप 6 लौंग भी मिलाएं. फिर आपको अगली सुबह चावल को पानी से अलग कर लेना है. अब इस पानी में एक छोटी कटोरी प्याज का रस मिला लेना है, फिर उसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल भी मिक्स करना है. अब आप इस सीरम को एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए. आप हफ्ते में 3 बार इस सीरम को बाल में लगाकर 5 मिनट की मालिश दीजिए. फिर आप 2 घंटे बाद सिर को धो लीजिए. ऐसा आप 6 महीने तक लगातार कर लेती हैं तो आपके झड़े बाल वापस आ जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि इस सीरम को लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल तो होगा ही साथ में रूसी की भी समस्या से निजात मिल जाएगा. प्याज के रस में सल्फर होता है जो बाल को हेल्दी रखने के लिए जाना जाता है. वहीं, चावल के क्लींजिंग गुण स्कैल्प की गंदगी को साफ करने में कारगर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें