चावल का टोनर बनाकर लगाइए फेस पर, झुलसी त्वचा हो जाएगी ठीक, चेहरा जाएगा चमक

Rice toner : चावल फेस टोनर बनाने का तरीका यहां आर्टिकल में बताया गया है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से तैयार कर लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेंसिटिव स्किन वाले हैं इनको नहीं अप्लाई करना चाहिए.

Home made Face toner : चेहरे को चमकाने और टोन करने के लिए आप फेस पर कई चीजें अप्लाई करती हैं, जिसमें से एक है फेस टोनर. वैसे तो बाजार में स्किन टाइप के हिसाब से टोनर आसानी से मिल जाते हैं, जो आपके चेहरे पर कसावट बनाए रखने का काम करते हैं. लेकिन आप चाहें तो घर पर चावल के पानी से टोनर बना सकती हैं. इसे बनाने का तरीका यहां आर्टिकल में बताया गया है, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से तैयार कर लीजिए.

चावल टोनर बनाने के लिए क्या चाहिए - What is needed to make rice toner

1- इसको बनाने के लिए आपको दूध (milk) और चावल (rice) चाहिए. सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लीजिए, फिर इसे दूध में भिगोकर रख दीजिए. सुबह में इन दोनों को मिक्सी में डालकर पीस लीजिए.

2- जब पेस्ट बन जाए तो एक सूती कपड़े में बांधकर रख दीजिए. इसको एक बर्तन में नीचोड़ लीजिए. इसमें से निकलने वाले पानी को एक बॉटल में स्टोर कर लीजिए. अब आप इसको स्किन पर मॉइश्चराइजर की तरह फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. इससे चेहरा बेदाग और निखरा नजर आएगा. 

इतने दिन तक ही यूज करना चाहिए टूथब्रश, नहीं तो ओरल हेल्थ हो सकती है खराब

3- इसको आप रोज लगाती हैं, तो स्किन में कसावट बढ़ेगी. लेकिन जो सेंसिटिव स्किन वाले हैं, उनको अप्लाई नहीं करना चाहिए. इससे उनके चेहरे पर स्किन प्रॉब्लम शुरू हो सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Adani Group और ISKCON मिलकर चला रहे 'महाप्रसाद' सेवा, आज Gautam Adani ने बनाया प्रसाद
Topics mentioned in this article