सिर्फ 30 दिन चाय और कॉफी छोड़ दी तो कंट्रोल होगा शुगर और आएगी सुकून की नींद

when you give up tea for a month : चाय-कॉफी का 1 महीने तक सेवन न करने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ सकता है, आइए जानते हैं इस बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Quitting Tea : एक महीने तक चाय छोड़ने से क्या होगा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चाय आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाती है.
  • चाय-कॉफी पीना छोड़ने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
  • 1 महीने तक छोड़ने से आपका वजन भी संतुलित हो सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Quitting Tea : भारत में लगभग हर व्यक्ति के घर में दिन की शुरुआत चाय-कॉफी के साथ होती है. सुबह-सुबह उठते ही चाय-कॉफी पीने की परंपरा काफी पुरानी है, जिसमें कई तरह के बदलाव किए भी गए हैं. कई लोग दूध और चीनी युक्त कॉफी-चाय (Tea benefits) पीना पसंद करते हैं. इस तरह की चाय-कॉफी (benefits of giving up tea) पीने से सेहत को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचता है. इसलिए अगर आप चाय-कॉफी पीने के आदी हैं, तो आज से ही इसे छोड़ दें. अगर आप लगातार 1 महीने तक चाय-कॉफी पीना (dropping tea for a month)छोड़ते हैं, तो इससे सेहत पर कई तरह के सकारात्मक प्रभाव नजर आएंगे. आइए जानते हैं 1 महीने तक चाय-कॉफी नहीं पीने से शरीर में क्या असर होगा.

सुबह खाली पेट इस एक फल को खाने पर कम हो सकता है वजन, पेट की दिक्कतें भी रहती हैं कोसों दूर

Photo Credit: Pexels

चाय और कॉफी छोड़ने के फायदे | What Happened To Your Body When You Give Up Tea For a Month 

ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल  

क्या आप ये जानते है कि चाय-कॉफी पीने से भले ही शरीर की थकान कुछ  मिनटों के लिए दूर जाएं, लेकिन यही चाय आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ावा भी दे सकती है. इसलिए इसे अच्छी आदत नहीं माना जाता है. दरअसल चाय-कॉफी में कैफीन होता है. शरीर में कैफीन की अधिकता ब्लड प्रेशर को बढ़ा देती है. अगर आप 1 महीने तक चाय-कॉफी नहीं पीते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा. 

शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

चाय-कॉफी पीना छोड़ते हैं, तो आपका ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल में आ सकता है. जब आप चीनी युक्त चाय-कॉफी का सेवन करते हैं, तो इससे ब्लड शुगर बढ़ने की संभावना होती है. वहीं, कैफीन भी ब्लड शुगर का स्तर और इससे जुड़ी परेशानियां बढ़ा देता है. ऐसे में चाय-कॉफी पीना छोड़ने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

आती है सुकून की नींद

लगातार 1 महीने तक चाय-कॉफी पीना छोड़ने से आपको अच्छी और गहरी नींद आती है. चाय में कैफीन होता है, जो दिमाग को एक्टिव रहता है. ऐसे  में जब आप सोने जाते हैं, तो नींद नहीं आती है. 

Advertisement

दांतों हो जाते हैं साफ

लगातार 1 माह तक कैफीन युक्त चीजों का इस्तेमाल न करने की वजह से दांतों की भी क्लीनिंग अच्छे से होती है. दरअसल, चाय -कॉफी थोड़ा एसिडिक होता है, जो हमारे दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में दांतों में झनझनाहट और सफेद पर असर पड़ता है.  

Advertisement

चाय छोड़ने से ही वजन होता है कम 

चाय -कॉफी 1 महीने तक छोडने से आपका वजन भी संतुलित हो सकता है. इसमें मौजूद चीनी आपके शरीर का वजन बढ़ा सकती है. बता दें कि कैफिन  हमारे  मेटाबॉलिज्म पर आसर डालती है. वहीं ऐसी स्थिति में चाय -कॉफी को छोड़ना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Exclusive Interview: जमाई आयोग के गठन पर बोले तेजस्वी | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article