Celebrity style: करीना कपूर के वर्कआउट हेयर स्टाइल हैं बेहद इंप्रेसिव, आप भी ले सकती हैं आइडिया

Kareena Kapoor Khan hair style: इस आर्टिकल में हम आपको करीना कपूर के कुछ बेस्ट वर्कआउट हेयर स्टाइल (Workout hair style) के बारे में बताएंगे जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं और अपने वर्कआउट का हिस्सा बना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kareena Kapoor के वर्कआउट हेयर स्टाइल हैं बेस्ट.

Celebrity hairstyle: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (kareena kapoor khan)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से बॉलीवुड में लोहा मनवाया है. जब भी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकाराओं की चर्चा होती है उसमें करीना का नाम जरूर शुमार होता है. बेबो सिर्फ एक्टिंग स्किल्स के लिए ही नहीं जानी जाती हैं बल्कि अच्छे फैशन सेंस (Kareena fashion sense) के लिए भी लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको करीना कपूर के कुछ बेस्ट वर्कआउट हेयर स्टाइल (Workout hair style) के बारे में बताएंगे जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं और अपने वर्कआउट का हिस्सा बना सकती हैं, तो चलिए देखते हैं.

 

फंक्शनल पोनीटेल

करीना कपूर इसमें फंक्शनल पोनीटेल बनाए नजर आ रही हैं. यह हेयर स्टाइल जिम या वर्कआउट के लिए तो बेस्ट है ही गर्मियों के लिहाज से भी अच्छा है. इसमें आपके पूरे बाल सिमटे होते हैं जिससे गर्मी और पसीने से बाल चिपकने का डर नहीं होगा. इसमें करीना ने स्पोर्ट ब्रा और ट्राउजर पहना हुआ है.

Advertisement

हाई पोनीटेल
Advertisement

यह हेयरस्टाइल करीना का बेस्ट है वर्कआउट के लिए . फोटो में करीना स्ट्रेचिंग करते नजर आ रही हैं. इसमें करीना ने हाई वेस्ट टाइट जिम क्रॉप टॉप और शूज कैरी किया हुआ है सेम कलर का.

Advertisement

ब्रेडेड हेयर स्टाइल

इसमें आप करीना को ब्रेड हेयर स्टाइल बनाए हुआ देख सकती हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का हाई वेस्ट टाइट फिट बॉटम, स्पोर्ट ब्रा और उसके ऊपर पुलोवर जैकेट डाल रखी है.

Advertisement

अपडोस हेयर स्टाइल

करीना का अपडोस हेयर स्टाइल उनका फेवरेट है. वह अकसर इसमें वर्कआउट करते नजर आती हैं. फोटो में उन्होंने स्पोर्ट ब्रा के साथ टाइट फिट बॉटम कैरी किया है.

लॉक अप्स

करीना का कैजुअल हेयरस्टाइल लुक भी बहुत खास है. वह अकसर इसमें जिम करते हुआ नजर आ जाती हैं. इसमें लुक में बेबो स्टनिंग लग रही हैं.

बेलेरियन बन

करीना का बेलेरियन बन हेयर स्टाइल भी बहुत अच्छा है जिम और समर्स दोनों के लिए. इसमें करीना ने हल्का सा मेकअप भी किया हुआ है जो उनको और खूबसूरत बना रहा है.

स्ट्रेट वोपन हेयर

करीना कपूर को खुला हुआ बाल भी बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसको भी करीना ने वर्कआउट के दौरान कैरी किया हुआ है. फोटो में आप देख सकते हैं वह योगा मैट बिछाए हुए बैठी हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गौरी खान ने कैमरे के सामने दिया पोज

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article