इन सेलिब्रिटी के Eid looks आपको बना देंगे चौदहवीं का चांद, हर किसी की निगाह होगी आप पर

Celebrity looks : यहां पर हम आपको कुल 4 सेलिब्रिटी के लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपनी स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं और ईद की पार्टी को खास. फिर देखिए कैसे हर तरफ बस आपकी खूबसूरती के ही चर्चे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Celebrity के लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपनी स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं.

Celebrity Eid looks 2023 : ईद की शाम आप लोगों के बीच अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां हैं तो इसमें आज हम आपकी मदद करेंगे. यहां पर हम आपको कुल 4 सेलिब्रिटी के लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपनी स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं और ईद की पार्टी को खास. फिर देखिए कैसे हर तरफ बस आपकी खूबसूरती के ही चर्चे होंगे.

ईद पर Hania Aamir का वायरल मेकअप लुक ऐसे करें रीक्रिएट, सबकी निगाहें आप पर जाएंगी टिक

सेलिब्रिटी के ईद लुक्स

अदिति रॉव हैदरी

अगर आपका काला रंग सबसे पसंदीदा है तो फिर आप अदिति का ये लुक कैरी कर सकती हैं. यह बहुत सिंपल सोबर और रॉयल लुक देगा आपको. इसमें अदिति ने फुल लेंथ अनार कली सूट पहना है. जिसके बॉटम में हैवी बॉर्डर हैं. इसके साथ हैदरी ने हैवी झुमके कानों में कैरी किया हुआ है और माथे पर काली बिंदी लगाकर पुरे अटैयर को कंप्लीट किया है.

माधुरी दीक्षित

अगर आप सफेद रंग पसंद करती हैं तो फिर धक-धक गर्ल का शरारा सूट आपके लिए परफेक्ट है. इसमें सिक्वेंसिंग का काम किया हुआ. इसके साथ सफेद रंग का हैवी दुपट्टा भी है जो पूरे आउट फिट में चार चांद लगा रहा है. इस ड्रेस के साथ माधुरी ने मेकअप बहुत लाइट रखा है. उन्होंने जूलरी में इयरिंग और फिंगर रिंग कैरी किया है और लाल लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया है.

आलिया भट्ट

Advertisement

लड़कियों का पसंदीदा रंग गुलाबी कैसे पीछे रह सकता है. आलिया का गुलाबी रंग का शरारा सूट आपकी ईद की पार्टी के लिए एक परफेक्ट लुक है. इसमें पूरी ड्रेस में गोटे की पैचिंग की गई है. इसमें आलिया ने हैवी ईयरिंग के साथ माथे पर काली बिंदी लगाई है, जो पूरे लुक को सिंपल और सोबर बना रहा है. 

सोनम कपूर

Advertisement

सोनम कपूर का विंटेज लुक भी आपको भीड़ से सबसे अलग दिखाएगा. इसमें सोनम ने पीले रंग की लाइनेन साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने कानों में झुमके और हेयर स्टाइल विंटेज रखी है. और मेकअप सिंपल रखा है. तो आप इस स्टाइल को भी कैरी कर सकती हैं. तो इस ईद आप इनमें से एक लुक फॉलो करके लोगों के बीच चर्चा का विषय बन सकती हैं. 

शनिवार को देश में ईद मनाई जाएगी, बाजारों में दिखी रौनक

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article