Hair Dye लगाते वक्त बिल्कुल न करें ये एक गलती, सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया सिर पर आधे हो जाएंगे बाल

Hair Dye Mistakes: हेयर डाई कराते समय की गई एक छोटी सी गलती हेयरफॉल की परेशानी को बढ़ा सकती है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं बालों को कलर कराते समय किस बात का ध्यान रखना सबसे जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Dye लगाते समय एक छोटी सी गलती हेयरफॉल को बढ़ा सकती है.

Common Mistake to Avoid When Coloring Your Hair: बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. वहीं, बालों की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए इन दिनों हेयर डाई कराना जबरदस्त ट्रेंड में बना हुआ है. लोग अपना लुक चेंज करने और ज्यादा स्टाइलिश दिखने के लिए बालों को अलग-अलग कलर में डाई कराना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, हेयर डाई कराते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी हो जाता है. खासकर बालों को डाई कराते समय की गई एक छोटी सी गलती भयंकर हेयर फॉल (Hair Fall) की वजह बन सकती है. यहां हम आपको इसी गलती के बारे में बता रहे हैं. अगर आप भी जल्द ही हेयर डाई कराने का प्लान कर रहे हैं, तो इस गलती को दोहराने से जरूर बचें.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

दरअसल, इस गलती के बारे में फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने बताया है. डर्मेटोलॉजिस्ट हाल ही में फेमस एंटरप्रेन्योर रणवीर इलाहाबादिया के एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां हेयर कलर के साइड इफैक्ट को लेकर बात करते हुए उन्होंने बताया, 'हेयर डाई करना बिल्कुल खराब नहीं है लेकिन इसके लिए सही शेड चुनना बहुत जरूरी है.'

इस स्मार्ट जुगाड़ से फ्रिज में नहीं फैलेगी खरबूजे की महक, फल भी रहेगा एकदम फ्रेश

डॉ. शेट्टी के मुताबिक, 'जब भी आप हेयर डाई कराने जाएं, तो हमेशा अपने बालों के कलर से डार्क शेड ही चुनें. कभी भी अपने बालों के कलर से लाइट शेड नहीं चुनें. बालों पर लाइट शेड की डाई लगाने से बालों का डायमीटर कम हो जाता है. इससे बाल पतले हो जाते हैं या बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं.'

Advertisement

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि पहले उनकी चोटी काफी मोटी बनती थी, बाल काफी घने और मोटे थे. लेकिन हेयर डाई कराने के बाद चोटी आधी रह गई है और बालों के झड़ने की परेशानी बढ़ गई है. ऐसा लाइट हेयर डाई कराने की वजह से होता है. इसलिए हमेशा अपने बालों के कलर से एक से दो शेड डार्क हेयर डाई ही कराएं. इससे आपका लुक भी चेंज हो जाएगा, साथ ही आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: Indian Stock Market में 'बुल' की दहाड़, ट्रंप टैरिफ कैसे हुआ तार-तार? | Sensex | Nifty
Topics mentioned in this article