Cannes 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिल रहे हैं. इस साल कांस में एक्टर्स के अलावा इंफ्लुएंसर्स के लुक भी बेहद वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स की बात करें तो जान्हवी कपूर, अदिति राव हैदरी, ईशान खट्टर, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) , नितांशी गोयल और उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela) समेत कई स्टार्स नजर आ चुके हैं. कांस में यू तो कई एक्टर्स के लुक्स को पसंद किया जा रहा है, लेकिन साड़ी लुक्स इस साल खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में आप भी देखिए कांस के बेस्ट साड़ी लुक्स (Saree Looks) यहां. इन इंडियन लुक्स को बेहद पसंद किया जा रहा है.
हर कपल को फॉलो करने चाहिए रिलेशनशिप कोच के बताए ये 4 रूल्स, रिश्ता हमेशा रहेगा खूबसूरत
कांस के बेस्ट साड़ी लुक्स । Cannes Best Saree Looks
ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल भी कांस के रेड कार्पेट पर नजर आईं. ऐश्वर्या अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. इस साल ऐश्वर्या साड़ी पहनकर कांस पहुंचीं. ऐश्वर्या आइवरी साड़ी पहने नजर आईं जिसका टिशू ड्रेप है. इस साड़ी लुक को स्टाइल करते हुए गले में ऐश्वर्या न रूबी का हार पहना है. वाइट साड़ी पहनें माथे पर सिंदूर लगाया हुआ ऐश्वर्या का यह लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. यह हाथों से बुनी गई कड़वा बनारसी हैंडलूम साड़ी है.
अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का यह रेड साड़ी लुक सिंपल और एलिगेंट है. अदिति ने रॉ मैंगो की सुल्ताना रेड साड़ी पहनी है. इस साड़ी का बोर्डर इल्याचा पैटर्न का बना हुआ है. साड़ी को एक्सेसराइज करते हुए अदिति ने मल्टीकलर्ड जूलरी पहनी है. अदिति ने भी साड़ी पहने हुए माथे पर सिंदूर लगाया हुआ है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, माथे पर लगी बिंदी भी लुक पर चार-चांद लगा रही है.
साड़ी लुक्स के अलावा एक्ट्रेसेस के गाउन भी रेड कार्पेट पर बेहद खूबरसूरत नजर आए. जान्हवी कपूर का कांस का यह दूसरा लुक खासतौर से लोगों को बेहद पसंद आया. सोशल मीडिया पर इस लुक की खासा तारीफ हो रही है. इस लुक में जान्हवी अनामिका खन्ना का कस्टम मेड आउटफिट पहने दिख रही हैं. इस मिंट ग्रीन गाउन के साथ बैकलेस टॉप है जिसपर गोल्ड एंब्रोइडरी हो रखी है. जड़ाउ पीसेस वाला यह आउटफिट कांस के बेस्ट लुक्स में से एक है.
लापता लेडीज की नितांशी गोयल भी कांस के रेड कार्पेट पर गाउन पहनें नजर आईं. इस ब्लैक ऑफ शॉल्डर गाउन पर गोल्डन से एंब्रोइडरी हो रखी है. इस आउटफिट के साथ नितांशी ने मिनिमल जूलरी कैरी की है. चोकर नेकलेस, इयरिंग्स और कुछ रिंग्स पहने नितांशी ने अपना लुक कंप्लीट किया.