Cannes पर छा गए Alia Bhatt के मेकअप लुक्स, स्टाइल के मामले में सबको पीछे छोड़ आई पटाखा गुड्डी

Alia Bhatt ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. डेब्यू से ज्यादा अपने एक से बढ़कर एक लुक्स के लिए आलिया भट्ट सुर्खियों में रहीं. वहीं, आलिया के मेकअप ने भी खूब वाहवाही बटोरी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cannes Looks: यहां देखिए आलिया भट्ट के कांस के बेस्ट लुक्स.

Cannes 2025: इस साल कांस के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना डेब्यू किया है. सभी को आलिया के इस डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था और आलिया को देखकर किसी का इंतजार फीका नहीं पड़ा. आलिया जिन आउटफिट्स में नजर आईं उसे कांस के वन ऑफ द बेस्ट लुक्स में गिना जा रहा है. सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं बल्कि आलिया के हेयर और मेकअप भी ऑन पॉइंट रहे. आलिया कांस में गुची के साड़ी स्टाइल गाउन में भी दिखी थीं तो ऑड्रे हेपबर्न के स्टाइल में भी नजर आई थीं. ऐसे में आलिया को इन लुक्स और मेकअप के लिए लोगों से खूब वाहवाही मिली.

Styling Tips: किस बॉडी टाइप पर सूट करेगी कैसी पैंट्स और कैसे स्टाइल करें आउटफिट्स, यहां जानिए लेटेस्ट फैशन टिप्स

आलिया भट्ट ने कांस में अपना डेब्यू डेनियल रोसबेरी के आइवरी ह्यू के इस गाउन में किया था. इस गाउन को तो आलिया ने बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया लेकिन आलिया के मेकअप पर लोगों की नजरें आकर टिक गईं. आलिया ने इस गाउन पर डुई मेकअप किया है. अपने मेकअप को मिनिमल रखते हुए आलिया ने आइब्राउज डिफाइंड रखी हैं, वॉर्म टोन का आईशैडो लगाया है और आंखों की शेप को डिफाइन करते हुए आइलाइनर लगाया है. गालों पर गुलाबी ब्लश और पिंक लिपस्टिक पूरे लुक को कंप्लीट कर रही हैं. वहीं, बालों को आलिया ने स्लीक बन में बांधा है और बेबी हेयर्स को माथे पर कर्ल्स में स्टाइल किया है. 

अपने सेकंड लुक में आलिया ओड्रे हेपबर्न स्टाइल में नजर आईं. गुच्ची (GUCCI) के इस येलो को-ओर्ड सेट के साथ आलिया ने बोल्ड मेकअप किया है. गालों पर सटल ब्लश, डिफाइंड ब्राउज, हाइलाइटर और बोल्ड रेड लिप वाला आलिया का यह लुक सिर पर पहने गए स्कार्फ के साथ पूरा हो रहा है. 

Advertisement

कांस के लाइट्स ऑन वुमेंस वर्थ इवेंट में आलिया अर्मानी प्राइव क्रिएशन के आउटफिट में नजर आई थीं. आलिया ने इस अवसर पर नेवी ब्लू कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहनी थी जिसपर क्रिस्टल्स एंबेलिश्ड थे और ब्लू जेमस्टोंस लगे थे. इस ड्रेस पर आलिया ने नो मेकअप लुक अपनाया था. इस नो मेकअप लुक में भी आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

Advertisement

गुच्ची के इस गाउन को आलिया और उनकी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने मॉडर्न साड़ी बताया. अपने इस लुक में आलिया कस्टम एब्रोइडर्ड क्रिस्टल गाउन में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट के लिए भी आलिया ने लाइट डुई मेकअप (Dewy Makeup) को चुना है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nirav Modi, Vijay Mallya जैसे भगोड़े वापस भारत आएंगे! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article