क्या Derma Rollers के इस्तेमाल से बाल वापस उग सकते हैं? एक्सपर्ट्स से जानें इसे यूज करना चाहिए या नहीं

Can derma rollers regrow hair: हेयर ग्रोथ के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल आज के समय में बेहद आम हो गया है. लेकिन क्या ये वाकई फायदेमंद है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या डर्मा रोलर से वाकई बाल उग सकते हैं?

Derma Rollers For Hair Growth: आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गया है. कम उम्र में भी लोगों को हेयर फॉल से जूझना पड़ रहा है. इसके पीछे खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, स्ट्रेस, जीन्स या कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल जैसे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. अब, हेयर फॉल होने पर लोग बालों को वापस उगाने के लिए कई जतन करते हैं. इसके लिए वे कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स और टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं टूल्स में से एक है डर्मा रोलर. आपने भी इसके बारे में सुना होगा. माना जाता है कि डर्मा रोलर का इस्तेमाल स्कैल्प पर नए बाल उगाने में मददगार हो सकता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-

डॉक्टर ने बताया High Blood Pressure के मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें, कंट्रोल रहने लगेगा BP

इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर डर्मा रोलर होता क्या है?

डर्मा रोलर एक छोटा सा टूल होता है, जिसमें माइक्रो नीडल होती हैं. आसान भाषा में कहें, तो इसमें सैकड़ों छोटी और नुकीली सुइयां होती हैं. इसे स्कैल्प पर रोल किया जाता है. 

Advertisement
क्या डर्मा रोलर से वाकई बाल उग सकते हैं?

मामले को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो में फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट अंकुर सरीन बताते हैं, स्कैल्प पर डर्मा रोलर से रोल करने पर छोटे-छोटे घाव बनते हैं. माइक्रो-नीडलिंग तकनीक से स्कैल्प पर रक्त प्रवाह बढ़ जाता हैं, जिससे बालों के रोमों तक पोषक तत्व पहुंचते हैं और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. यानी डर्मा रोलर का इस्तेमाल बालों की वृद्धि में सहायक हो सकता है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करते हुए कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
डर्मा रोलर का सही इस्तेमाल कैसे करें?
  • डॉक्टर सरीन के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में घर पर डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हालांकि, अगर फिर भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसा डर्मा रोलर चुनें जिसकी सुइयों का आकार 0.25 या ज्यादा से ज्यादा 0.5 मिमी हो.
  • या तो हर सेशन के लिए एक नए डर्मा रोलर का इस्तेमाल करें या डर्मा रोलर के इस्तेमाल से पहले और बाद में इसे सही प्रोडक्ट से अच्छी तरह साफ करें. इससे इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है.
  • डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने से पहले स्कैल्प को साफ और सूखा रखें.
  • हमेशा डर्मा रोलर को स्कैल्प पर हल्के से रोल करें.
  • इन सब से अलग अगर आपकी स्कैल्प पर सूजन, संक्रमण या अन्य समस्याएं हैं, तो डर्मा रोलर का यूज न करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल
Topics mentioned in this article