फैशन ड‍िजानइर ने बताया सबसे जुदा दुल्‍हन होंगी आप, जब सेलेब्‍स से इंस्‍पासर्ड ये ज्‍वेलरी पहनेंगी

Bridal Jewellery: शादी के मौके पर ब्राइडल कपड़ों के ट्रेंड्स की तरह ही ब्राइडल ज्वेलरी के ट्रेंड्स भी बदल रहे हैं. अब ट्रेडिशनल ज्वेलरी की जगह जेमस्टोन से लदी ज्वेलरी ले रही है. सेलेब्स की भी यही पसंद बनती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हर दुल्‍हन को पसंद आती है ये खूबसूरत ज्‍वेलरी.

Bridal Jewellery: क्या आप एक मॉडर्न इंडियन ब्राइड-टू-बी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने पार्टनर के प्रपोजल के साथ-साथ अपनी वेडिंग ड्रेस को भी हां कह दिया है? अब अगला स्टेप है – शादी के लिए परफेक्ट ज्वेलरी (Bridal Jewellery Set For Wedding) चुनना, जो आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा दे. ऐसे मौके को और खास बनाने के लिए आप किस तरह की ज्वेलरी चुनेंगी? पारंपरिक गोल्ड और कुंदन ज्वेलरी या फिर ट्रेंडी और ग्लैमरस जेमस्टोन ज्वेलरी (Gemstone Jewellery Wholesale In India). आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस मामले में सेलेब्स की पसंद भी तेजी से बदल रही है. चलिए ज्वेलरी डिजाइनर्स से ही जानते हैं सेलेब्स किस तरह की ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं.

आज की दुल्हनें क्या चुन रही हैं – गोल्ड या जेमस्टोन?

कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा और नयनतारा जैसी एक्ट्रेसेज ने हाल ही में अपनी शादी में जेमस्टोन से सजी ज्वेलरी पहनी. तो क्या आज की दुल्हनें भी उसी रास्ते पर चल रही हैं? क्या अब शादी के दिन सिर्फ बड़े डायमंड पहनना ही ट्रेंड है या कुछ और बात है इस चॉइस के पीछे?
NDTV ने इस बारे में कुछ जाने-माने ज्वेलरी डिजाइनर्स जैसे सुनीता शेखावत, अंगारा, क्राफ्टियर, गोलूभाई बदालिया डायमंड्स और एकॉइरा के एक्सपर्ट्स से बात की.

सॉलिटेयर की दीवानगी – आज भी कायम

सुनीता शेखावत कहती हैं, "सॉलिटेयर रिंग हमेशा से प्यार, कमिटमेंट और सिंप्लिसिटी की पहचान रही है. यही वजह है कि ये आज भी हर दुल्हन की पहली पसंद बनी हुई है."
अंगारा की को-फाउंडर अदिति डागा भी कहती हैं कि आज की दुल्हनें पर्सनलाइजेशन चाहती हैं, लेकिन सॉलिटेयर की क्लासिक खूबसूरती उन्हें अब भी पसंद है.

Advertisement

गोल्ड-कुंदन से हटकर जेमस्टोन की ओर रुख

सुनीता शेखावत बताती हैं, "आज की ब्राइड्स चाहती हैं कि उनकी ज्वेलरी उनकी पर्सनैलिटी और स्टोरी को दिखाए. वे ऐसी ज्वेलरी चाहती हैं जो शादी के बाद भी पहनी जा सके."
अदिति डागा का भी मानना है कि अब दुल्हनें भारी भरकम सेट्स के बजाय स्टाइलिश, स्टैकेबल रिंग्स और लेयर्ड नेकलेस जैसे मॉड्यूलर पीस पसंद कर रही हैं.

Advertisement

एमराल्ड, रूबी, और सैफायर की बढ़ती डिमांड

सुनीता शेखावत कहती हैं, "आज की दुल्हनें रंगीन जेमस्टोन्स की ओर आकर्षित हो रही हैं क्योंकि ये यूनिक और पर्सनल टच देते हैं."
क्राफ्टियर के अचल गुप्ता कहते हैं, "डायमंड तो हमेशा टॉप चॉइस रहेगा, लेकिन एमराल्ड और सैफायर की मांग भी तेजी से बढ़ रही है."

Advertisement

सिर्फ कीमत नहीं, इमोशनल कनेक्शन भी जरूरी

सुनीता शेखावत का मानना है कि अब दुल्हनें सिर्फ कैरेट या साइज नहीं, बल्कि डिजाइन और भावना पर ज्यादा ध्यान देती हैं. उन्हें वो पीस चाहिए जो उनके लुक और कहानी को मैच करे.

ब्राइडल ज्वेलरी में कलरफुल जेमस्टोन का जलवा

एमराल्ड का ग्रीन, सैफायर का ब्लू और पेस्टल कलर्स आज के ब्राइडल लुक को एक नया ट्विस्ट दे रहे हैं. ये ज्वेलरी सिर्फ शादी के लिए नहीं बल्कि बाद में भी काम आती है.

Advertisement

करीना की सॉलिटेयर रिंग – एक ट्रेंडसेटर

सुनीता शेखावत मानती हैं कि करीना कपूर की सॉलिटेयर रिंग ने कई दुल्हनों को क्लासिक रिंग्स की ओर आकर्षित किया. हालांकि अदिति डागा कहती हैं कि अब दुल्हनें उसमें अपना पर्सनल टच भी जोड़ रही हैं – जैसे कि हिडन डिजाइन, कलर्ड साइड स्टोन्स या इंग्रेविंग्स.

सेलेब्स और रेड कार्पेट पर जेमस्टोन्स का बोलबाला

अदिति डागा कहती हैं कि अब सेलेब्स ज्वेलरी को सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि एक कहानी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. जब प्रियंका चोपड़ा एमराल्ड पहनती हैं या दिलजीत सिंह टूमलाइन और डायमंड के साथ दिखते हैं – वो एक कल्चरल स्टेटमेंट बन जाता है.

क्या ये जेमस्टोन वैल्यू में भी अच्छे इन्वेस्टमेंट हैं?

सुनीता शेखावत बताती हैं कि अगर आप क्वालिटी और रेरिटी को ध्यान में रखें, तो जेमस्टोन भी गोल्ड की तरह वैल्यू बढ़ा सकते हैं. 

आज की टॉप 3 ब्राइडल जेमस्टोन
•    एमराल्ड – फ्रेश और रॉयल फील
•    रूबी – पैशन और स्ट्रेंथ
•    सैफायर – रॉयल और एलिगेंट लुक

फ्यूचर क्या कहता है?

सुनीता शेखावत कहती हैं, "अब जेमस्टोन्स सिर्फ शो-ऑफ का जरिया नहीं हैं, बल्कि आज की दुल्हनें हर पीस में खुद को ढूंढ रही हैं. पर्सनलाइजेशन, एथिकल सोर्सिंग और बोल्ड डिजाइन्स का जमाना आ चुका है."
गोलूभाई बदालिया कहते हैं, "भविष्य डायमंड का ही है. बड़े स्टोन्स, बोल्ड डिजाइन्स और थोड़ा कलरिंग टच – यही आने वाली ब्राइडल ज्वेलरी की पहचान होगी."

Featured Video Of The Day
Delhi Encounter: Rohit Godara Gang के 2 गुर्गे मुठभेड़ के बाद Police के हत्‍थे चढ़े | Breaking News
Topics mentioned in this article