ब्रेस्ट साइज बढ़ाएगा यह तेल, बस इस तरह करनी होगी मसाज, जान लें लगाने का तरीका

How to increase breast size : ब्रेस्ट का साइज बढ़ाना (Breast size) चाहती हैं तो बादाम का तेल (almond oil) इस तरह से लगाएं, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Breast size kaise badhaye : ब्रेस्ट साइज बढ़ाना चाहते हैं तो ये तेल लगाना शुरू कर दें.

Almond Oil For Breast Size: हर महिला परफेक्ट और सुडौल ब्रेस्ट चाहती है. लेकिन कई कारणों से कई महिलाओं (Women) का ब्रेस्ट साइज छोटा रह जाता है. इससे उनका आत्मविश्वास (Confidence) प्रभावित होता है. ब्रेस्ट ग्रोथ के लिए आजकल सर्जरी से लेकर कई तरह की दवाइयां प्रचलित हैं. हालांकि सर्जरी और दवाइयों से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है. ऑयल मसाज (Oil Massage) ऐसा तरीका है जिससे बिना साइड इफेक्ट के खतरे के ब्रेस्ट साइज (Breast Size) बढ़ाना संभव है. इसके लिए बादाम के तेल ( Almond oil) का उपयोग किया जा सकता है.

40 की हो गई हैं और चेहरे पर झुर्रियों का डेरा है तो घर पर बनाकर लगाएं गुलाब का तेल, एकदम साफ हो जाएगा फेस

Photo Credit: iStock

डायबिटीज से छुटकारा दिलाते हैं रसोई के ये 3 मसाले, जानिए किस तरह करें सेवन कि कंट्रोल में रहे Blood Sugar Levels  

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए कैसे लगाएं बादाम का तेल | How to use almond oil to increase breast size

बादाम का तेल


बादाम के साथ साथ उसका तेल भी बहुत गुणकारी होता है. इससे भरपूर मात्रा मे विटामिन ई होता है जो ब्रेस्ट की साइज के साथ स्किन के लिए अच्छा होता है.

मसाज से फायदा


मसाज से ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद मिल सकती है. यह नेचुरल तरीका है जिससे किसी प्रकार की हानि का खतरा नहीं है. मसाज से रक्त प्रवाह तेज होता है और ब्रेस्ट के टीश्यूज फैलने लगते हैं. मसाज से बॉडी में प्रोलैक्टिन और ऑक्सीटोसिन उत्पन्न होता है. इससे भी स्तनों के आकार में वृद्धि होती है.

मसाज का तरीका


आलमंड ऑयल को हल्का गर्म कर लें और दोनों हाथों में ऑयल को लेकर सर्कुलर मोशन में ब्रेस्ट पर मसाज करें. हर दिन पांच से दस मिनट मसाज करने से कुछ माह बाद रिजल्ट सामने आ सकता है.

डाइट और एक्सरसाइज


मसाज के साथ साथ बेहतर नतीजे के लिए डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान देना भी जरूरी है. पौष्टिक भोजन और नियमित एक्सरसाइज इसमें मदद कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

रांचीः ब्लाइंड स्कूल के छात्रों की संगीत के प्रति विशेष रुचि

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article