लटकती चर्बी ने कर दिया है परेशान, ब्रेकफास्‍ट के दौरान इन 6 बातों का रखें ख्‍याल, महीनेभर में दिखने लगेगा फर्क

Breakfast Habits To Lose Belly Fat: पेट से लटकती चर्बी को अगर आप गायब करना चाहती हैं तो इसके लिए अपने ब्रेकफास्‍ट हैबिट में कुछ बदलाव लाना बहुत जरूरी है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Weight Loss Diet: अपने नाश्ते में थोड़ा ध्यान देने से कर सकते हैं अपना वजन कम.

अंकित श्वेताभ: फिट दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके कमर और पेट पर फैट जमा ना हो. हालांकि यह सबसे मुश्किल कामों में से एक माना जाता है. बेली फैट को दूर करने के लिए वर्कआउट (Workout) करना जरूरी है लेकिन कई बार वर्कआउट करने से बैली फैट कम तो हो जाता है, लेकिन कुछ ही दिनों में यह फिर से नजर आने लगते हैं. इसे हमेशा के लिए दूर रखने के लिए अगर महिलाएं (Women) अपने ब्रेकफास्‍ट (Breakfast) को हेल्‍दी रखें और कुछ जरूरी आदतों को अपना लें तो वे अपने बेली फैट (belly fat) को कम कर सकती हैं वो भी परमानेंटली. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement

बेली फैट कम करने के लिए अपनाएं ये ब्रेकफास्‍ट हैबिट (Breakfast habits to lose belly)

प्रोटीन करें शामिल

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का कहना है कि अगर आप अपने ब्रेकफास्‍ट में प्रोटीन को भरपूर मात्रा में लें तो यह आपके कमर और बेली पर जमा हो रहे फैट को दूर रखने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप अंडा, पनीर, दही आदि को अपने ब्रेकफास्‍ट में शामिल करें.

फाइबर जरूरी

ब्रेकफास्‍ट में प्रोटीन के साथ फाइबर रिच फूड को भी शामिल करना जरूरी है. यह आपके पेट को दिनभर भरा रखने और फूड क्रेविंग से बचाने में मदद करता है.

Advertisement
ब्रेकफास्‍ट जरूर करें

अगर आप यह सोचते हैं कि ब्रेकफास्‍ट ना करने से वजन कम हो सकता है तो यह आपकी गलत सोच है. दरअसल ब्रेकफास्‍ट की मदद से आपका मेटाबॉलिज्‍म अच्‍छा काम करता है और इससे आपके वजन को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है.

Advertisement
खाने की मात्रा

आप ब्रेकफास्‍ट के लिए छोटी प्‍लेट लें और हड़बड़ी में ना खाएं. कोशिश करें कि प्‍लेट में हर चीज हेल्‍दी हो और न्‍यूट्रिशन से भरपूर हो.

Advertisement
पानी पिएं 

सुबह सुबह खुद का हाइड्रेट करना जरूरी है. यह वजन कम करने का काम कर सकता है. इसके लिए आप भरपूर पानी पियें और ग्रीन टी को ब्रेकफास्‍ट में सेवन करें.

Advertisement
चीनी को रखें दूर

ब्रेकफास्‍ट में अगर आप बिस्‍कुट, पेस्‍ट्री, केक आदि खाकर पेट भर ले रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. यह आपके एनर्जी को स्‍पार्क कर सकता है और तेजी से चर्बी बढ़ा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article