उर्फी जावेद की बोरी ड्रेस से इंस्‍पायर्ड Bori Wala Coat म‍िल रहा है 1.6 लाख रुपये, अनोखे स्‍टाइल को यूं करें फॉलो

Bori Coat: आयदिन बोरी वाले आउटफिट्स इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में अब अमेरिका में बोरी से बना कोट बिकना शुरू हो गया है. एक लाख से ज्यादा की कीमत का यह कोट आप खुद घर पर भी बना सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bori Outfit: वायरल बोरी वाले आउटफिट आप भी कर सकते हैं स्टाइल. 

Fashion: सोशल मीडिया पर हर दूसरे-तीसरे दिन कुछ नया देखने को मिल जाता है. फैशन की बात करें तो एक से बढ़कर एक ट्रेंड्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं और कई अजीबोगरीब चीजें भी इंरनेट पर देखने को मिल जाती हैं. इसी तरह एक बार फिर बोरी आउफिट्स (Bori Outfits) वायरल होते नजर आ रहे हैं. बोरी का इस्तेमाल यूं तो सामान को रखने के लिए किया जाता है. लेकिन, फैशन की दुनिया में बोरी का इस्तेमाल बस यहीं तक सीमित नहीं है. बल्कि बोरी से अब पहनावा भी तैयार होने लगा है. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी बोरी को स्टाइल करती नजर आई थीं तो बोरी वाला प्लाजो भी वायरल हुआ था, और अब एक लाख से ज्यादा कीमत का बिक रहा है बोरी वाला कोट. 

Cannes पर छा गए Alia Bhatt के मेकअप लुक्स, स्टाइल के मामले में सबको पीछे छोड़ आई पटाखा गुड्डी

अमेरिका में कई स्टोर्स अनोखे इंडियन इंस्पायर्ड बोरी वाले आइटम्स बेच रहे हैं जिनमें बोरी वाला कोट (Bori Wala Coat) भी देखने को मिल रहा है. इस बोरी वाले कोट को रॉयल बासमती चावल की बोरी से बनाया गया है. यह अमेरिका में 2000 डॉलर्स यानी तकरीबन 1.6 लाख रुपए का बिक रहा है. इस कोट को वन ऑफ ए काइंड बताया जा रहा है. 

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद भी बोरी से बना आउफिट पहने नजर आ चुकी हैं. उर्फी अपने स्टाइल और लुक्स के साथ अक्सर ही एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं. अपने ऐसे ही एक एक्सपेरिमेंट में उर्फी बोरी से बने को ओर्ड सेट में दिखी थीं. इस को-ओर्ड सेट का टॉप और हाई स्लिट मिनी स्कर्ट बोरी से ही बने हैं. इस आउटफिट पर लोगों ने अपने मिक्स्ड रिएक्शन दिए थे. 

उर्फी के बाद मार्केट में बोरी वाले प्लाजो भी आने लगे थे. ऐसा ही एक प्लाजो बड़े शॉरूम में 60,000 के प्राइज टैग के साथ लगा नजर आ रहा था. इस प्लाजो पर प्लीटेड डिजाइन था, वेस्ट पर स्ट्रिंग्स लगी थी जिससे इसे एडजस्ट किया जा सकता था और साथ ही इस प्लाजो का फैबरिक यानी बोरी लाइटवेट थी. इंटरनेट पर इस प्लाजो (Bori Wala Plazzo) को लेकर भी बड़ी बहस छिड़ गई थी कि क्या कोई यह बोरी वाला प्लाजो 60 हजार की कीमत देकर खरीदना चाहेगा. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि असली रिसाइक्लिंग तो इसे कहते हैं. 

Advertisement
घर पर भी बना सकते हैं ये आउटफिट्स

अगर आपकी भी इस तरह के बोरी वाले आउटफिट पहनने की इच्छा है तो आपको हजारों रुपए खर्चने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर ही आप इस तरह के आउटफिट्स बना सकते हैं. आपको बस बोरी, कैंची और सिलाई के लिए सूईं-धागे की जरूरत होगी. अपने स्टाइल के अनुसार बोरी को काटें और फिर उसे सिल लें. बस तैयार है आपका बोरी वाला आउटफिट. आप चाहे तो इसपर डिटेलिंग के लिए एक्सरसरीज भी यूज कर सकते हैं. बोरी ना चुभे इसके लिए लाइनिंग वाले कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update:निक्की के घर पहुंची महिला आयोग की टीम, निक्की के भाई पर भी हैं दहेज़ के आरोप
Topics mentioned in this article