Boman Irani ने बताया क्या है अच्छे पति की पहचान और किस तरह प्यार बना रहता है लॉन्ग लास्टिंग

Boman Irani On Relationship: एक्टर बोमन ईरानी की यह बात हर पति को जरूर सुननी चाहिए. बोमन ने बताया कि अच्छा पति कैसा होता है और रिश्ते में किस बात का ख्याल जरूर रखता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोमन ईरानी ने बताया उनकी नजर में क्या है लॉन्ग लास्टिंग लव.

Relationship Tips: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) ने हाल ही में अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई है. पत्नी जेनोबिया ईरानी (Zenobia Irani) के लिए बोमन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने अपने मसखरे अंदाज में लिखा कि जनोबिया को दुनिया किसी परी की तरह देखती है लेकिन पीछे उन्हें क्या-क्या होता है यह बस वही समझते हैं. बोमन और जेनोबिया के इस प्यारभरे रिश्ते की नींव दोनों का आपसी प्यार और विश्वास है. एक्टर के रूप में तो बोमन को दुनिया पहचानती ही है, लेकिन वे एक अच्छे पति भी हैं जोकि उनकी सूझबूझ और समझ से पता चलता है. रणवीर इलाहबादिया के पोडकास्ट में पहुंचे बोमन ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर भी बात की. वहीं, बोमन ने बताया कि एक अच्छे पति (Good Husband) की क्या पहचान होती है. बोमन की यह बात हर पति को जरूर सुननी चाहिए. 

Shefali Jariwala और पराग त्यागी दोस्त से बने लवर्स और फिर पति-पत्नी, कपल ने शेयर की थी सभी से अपनी लव स्टोरी

बोमन ईरानी ने बताई अच्छे पति की पहचान 

बोमन ईरानी का कहना है कि "अच्छा पति वह है जो सम्मान करता है और साल दर साल बीतने के साथ-साथ उसका प्यार नए तरह का होने लगता है. जब आप 25 साल के थे वैसा ही प्यार तब नहीं हो सकता जब आप 65 के होंगे. प्यार मिटेगा नहीं बल्कि नए रूप में नजर आने लगेगा. अगर प्यार खत्म हो जाता है और नया रूप नहीं लेता है तो इसमें दिक्कत है. प्यार अलग-अलग रूप लेता है."

पति-पत्नी की आपसी समझ को लेकर बोमन ने इस बात का भी जिक्र किया कि आपके विचार अलग-अलग मुद्दों को लेकर अलग हो सकते हैं लेकिन आपकी मोरल वैल्यूज (Moral Values) एक सी होनी चाहिए. अच्छाई, मदद, दयालुता और शिष्टता को लेकर आपकी वैल्यूज एक जैसी होंगी तो सब सही रहेगा. 

बोमन और पत्नी जेनोबिया की अक्सर ही बहस होती रहती है. कभी-कभी फिल्मों को लेकर भी दोनों आपस में उलझ जाते हैं. लेकिन, बोमन का कहना है कि ऑपिनियन मैटर नहीं करते बल्कि आपका मोरल कंपस मैटर करता है.

Advertisement

बोमन किस तरह के पति हैं उसपर वे कहते हैं कि वे जैसे हैं वैसे रहते हैं. बोमन का कहना है कि किसी की पत्नी (Wife) नहीं चाहेगी कि उसका पति किसी और की तरह बिहेव करे. अगर आप दिनभर बस आलस फरमाना चाहते हैं तो आलस फरमाएं या दोस्तों से मिलना चाहते हैं तो दोस्तों से मिलें. शादी के बारे में बोमन बहुत ज्यादा तनाव लेने से लोगों को मना करते हैं. एक्टर का कहना है कि लोग आजकल शादी (Marriage) को निभाने से बेहतर यह समझते हैं कि नहीं चली तो मूव ऑन कर लेंगे और इसीलिए शादियां नहीं चल पाती हैं. व्यक्ति को रिश्ते निभाने के बारे में सोचना चाहिए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुनिए देशभक्ति से जुड़ी कविताएं | Arz Kiya Hai
Topics mentioned in this article