शिमरी साड़ी से लेकर चिकनकारी तक, फेस्टिव सीजन में पहनें ये डिजाइनर Saree

अगर आपको भी साड़ी पहनने का शौक है तो आप इस बार बॉलीवुड (bollywood saree) में पॉपुलर कुछ खास साड़ियां अपने लिए चूज कर सकती हैं. इन स्टाइलिश साड़ियों में आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Saree style: चांद सितारों की तरह चमकना और दमकना है तो आप फुल शिमरी साड़ी ट्राई कीजिए.

Festive Saree Look : साड़ी हमारा पारंपरिक परिधान ही नहीं रहा, अब साड़ी फैशन और स्टाइल की पहचान बन चुका है. ऐसे में आप इस बार के फेस्टिवल सीजन में अलग ही दिखना चाह रही हैं, तो कुछ खास साड़ियां पहन कर आप अपना  सपना पूरा कर सकती हैं. ये जबरदस्त स्टाइल वाली साड़ियां (special look sarees)आमतौर पर सेलिब्रिटीज और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पहनती हैं. आप  इनको पहन कर किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं लगेंगी.

ट्रांसपेरेंट साड़ी 

ट्रांसपेरेंट साड़ी पारंपरिक साड़ी का ही अपडेट और एक्सटेंडेड वर्जन है. इसे पहन कर आप बोल्ड लुक में नजर आ सकती हैं. नाइट पार्टीज और डेट नाइट के लिए ये साड़ी काफी सुटेबल होती है.

फुल शिमरी साड़ी

त्योहारों के सीजन में अगर आपको भी चांद सितारों की तरह चमकना और दमकना है तो आप फुल शिमरी साड़ी ट्राई कीजिए. ये आपको बहुत ही प्यारा और दमदार लुक देगी. अगर आपको आने वाले कुछ दिनों में कुछ खास पार्टियों में शिरकत करनी है या किसी खास मैरिज में जाना है तो आप इस स्टाइल को ड्रेप कर सकती हैं.

Advertisement

डिजाइनर साड़ी 

आजकल खास मौकों के लिए बाजारों में डिजाइनर साड़ियां मिल रही हैं. अगर आपको किसी खास मौके लिए सजना है तो आप डिजाइनर साड़ी पहन सकती हैं. इनकी थीम इनके मौके के हिसाब से तय होती है और वही प्रिंट साड़ी पर दिखता है.

Advertisement

चिकनकारी साड़ी 

जॉर्जेट की चिकनकारी साड़ी आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. खासकर अगर आपकी फिगर परफेक्ट है तो ये साड़ी आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी. इस पर की गई चिकनकारी इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना देती है.

Advertisement

कंट्रास्ट साड़ी 

आजकल कंट्रास्ट साड़ियों का दौर है. आपने कई इवेंट्स में हीरोइनों को पहने देखा होगा. सिंपल साड़ी में हैवी ब्लाउज और अगर साड़ी हैवी है तो सिंपल और स्लीवलेस ब्लाउज गजब का स्टाइल देता है.

Advertisement

सिंगल कलर साड़ी 

आजकल सिंगल कलर साड़ियां भी काफी डिमांड में हैं. खासकर रेड, ग्रीन और ब्लैक साड़ियां बहुत पहनी जा रही है. किसी खास मौके पर या पार्टनर के साथ रूमानी डेट पर जाने का प्लान है तो साटन सिल्क में सिंगल कलर साड़ी पहन कर आप किसी हुस्न की परी से कम नहीं लगेंगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India