आलिया भट्ट ने अयोध्या राम मंदिर समारोह में रामायण थीम बॉर्डर वाली पहनी साड़ी 

आलिया की साड़ी खास थी क्योंकि इसमें रामायण थीम वाला बॉर्डर था, जिस पर भगवान राम, भगवान हनुमान और राम सेतु की कढ़ाई वाली छवियां की कढ़ाई की गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया ने ठंड से बचने के लिए एक शॉल एक पर्स भी कैरी किया था.

Ramayan inspired saree : आलिया भट्ट उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल थीं, जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पारंपरिक परिधानों में अयोध्या पहुंची थीं.आलिया की साड़ी खास थी क्योंकि इसमें रामायण थीम वाला बॉर्डर था, जिस पर भगवान राम, भगवान हनुमान और राम सेतु की कढ़ाई वाली छवियों की कढ़ाई की गई थीं. आलिया की रामायण से इंस्पार्यड यह साड़ी इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कहीं आपका खाया-पिया आंतों में सड़ तो नहीं रहा, समय रहते दीजिए ध्यान, नहीं तो पड़ सकते हैं गंभीर बीमार

आलिया ने ठंड से बचने के लिए एक शॉल एक पर्स भी कैरी किया था.उनके साथ अभिनेता-पति रणबीर कपूर भी थे, जिन्होंने क्रीम शॉल के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था.

आलिया की साड़ी की जूम फोटो एक फैनपेज ने समारोह के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है. जिसके कैप्शन में लिखा है- आलिया भट्ट ने एक साड़ी पहनी है जिस पर संपूर्ण रामायण को दर्शाया गया है.

आपको बता दें कि आलिया और रणबीर के साथ-साथ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने. 

आलिया फिलहाल फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं. वहीं, रणबीर अगली बार नितेश तिवारी की रामायण में राम के रूप में नजर आएंगे. पहले बताया गया था कि आलिया को रणबीर के साथ सीता की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन अब इस भूमिका के लिए साई पल्लवी की पुष्टि की गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: केंद्र सरकार की OBC List में जाट समाज का नाम क्यों नहीं- Arvind Kejriwal | Jat
Topics mentioned in this article