एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने रेड आउटफिट में बिखेरा जलवा

तमन्ना भाटिया एक बार फिर स्टाइलिश अंदाज में फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मोनोक्रोमैटिक ट्रेंड हाल ही में बॉलीवुड में काफी पॉपुलर रहा है. हम निश्चित रूप से शिकायत नहीं कर रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड डीवाज़ ने इस ट्रेंड को शानदार तरीके से अपनाया है. अनन्या पांडे से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक, हमने गॉर्जियस डीवाज़ को मोनोक्रोमैटिक ट्रेंड लुक में जलवा बिखेरते देखा है. इस बार तमन्ना भाटिया इस ट्रेंड को फ्लॉलेसी तरीके से स्लेय कर रही हैं. क्लोदिंग ब्रांड इंट्रिंसिक से एक ब्लड रेड स्ट्रैपी कॉर्सेट टॉप का चयन करते हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं और इसे डिज़ाइनर शिवन और नरेश के वाइड लेग रेड पैंट के साथ टीम्ड किया. स्ट्रैपी स्पेगेटी टॉप में बॉडीकॉन फिट था, जबकि हाई वेस्ट वाइड पैंट में साइड में कार्गो पॉकेट थे. तमन्ना ने अपने रेड एसेंबल के साथ एक पेप्पी पिंक स्लिंग बैग कैरी किया. उनकी रेड पॉइंटेड हील्स और बोल्ड रेड लिप कलर ने उनके मोनोक्रोमैटिक लुक में चार चांद लगा दिए.

तमन्ना भाटिया अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. मेलबर्न ट्रिप पर एक्ट्रेस को बबलगम पिंक पैंटसूट में देखा गया था और हम उनके लुक को पसंद कर रहे हैं. तमन्ना को डिज़ाइनर लेबल Nadine Merabi का पेस्टल पिंक पैंटसूट पहने देखा गया. ब्लेज़र में फुल-स्लीव्स, कॉलर डिटेलिंग और रिस्ट पर फ्रिंज शामिल थे. जबकि एक्ट्रेस ने इसे हेमलाइन पर सिमिलर फ्रिंज के साथ स्ट्रेट फिट ट्राउज़र्स की एक जोड़ी के साथ टीम्ड किया. एक्ट्रेस ने एक्सेसरी के रूप में पर्ल इयररिंग चुने और अपने आउटफिट के साथ टैन कलर की पॉइंटेड हील्स पहनी थी.

Advertisement

Advertisement

तमन्ना भाटिया डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के टील पैंटसूट में बॉस लेडी की तरह लग रही थीं. आउटफिट में साटन पैनल वाले कॉलर के साथ एक फिट ब्लेज़र और ब्लू कलर की सेम शेड में स्ट्रैट फिटेड टेलॉरर्ड की एक जोड़ी थी. एक्सेसरीज़ के लिए, एक्ट्रेस ने डैंगलिंग स्टोन इयररिंग्स और ब्लैक पंप्स की एक जोड़ी पहनी थी और सटल कोहल्ड आईज, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और रोज़ी पिंक लिप टिंट के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना था.

Advertisement
Advertisement

क्या आप भी इस बात से सहमत नहीं हैं कि तमन्ना का मोनोक्रोम वॉर्डरोब शानदार है?

Featured Video Of The Day
Gangster Aman Sahu: मोबाइल से खेलने वाला एक लड़का Jharkhand का Lawrence Bishnoi कैसे बना?