बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
माधुरी दीक्षित के लहंगे उतने ही शानदार हैं जितने उनके डांस मूव्स

माधुरी दीक्षित हर आउटफिट को बेहद शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी अमेज़ॅन प्राइम फिल्म, 'मजा मा' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. प्रमोशन के दौरान माधुरी दीक्षित बेहद स्टाइलिश लुक में नज़र आ रही हैं. 'मजा मां' के लिए उनकी फैशन डायरी का पहला पेज गरबा वाइब्स दे रहा है. उन्होंने फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज पहना था, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. इसे उन्होंने एक सिमिलर प्रिंट और डिज़ाइन वाले दुपट्टे के साथ टीम्ड किया. एक्सेसरीज के लिए माधुरी दीक्षित ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के लिए गईं. उन्होंने ब्लश्ड चीक्स के साथ ग्लैमरस मेकअप, मैरून लिप शेड के साथ-साथ आईलाइनर का ऑप्शन चुना. उनकी प्यारी सी स्माइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

कुछ दिनों पहले, माधुरी दीक्षित ने अपने फ्यूजन आउटफिट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने एक प्लीटेड और प्री-ड्रेप्ड साड़ी गाउन पहना था, जिसमें पिंक कलर के कई शेड्स थे. मल्टीकलर गाउन में एक ऑफ-शोल्डर पैटर्न और एक डीप वी-नेकलाइन थी. इस लुक के लिए उन्होंने हूप इयररिंग्स चुने हैं और यह लुक के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहे थे.

Advertisement
Advertisement


बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का साड़ी के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. शिफॉन की साड़ी में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  ट्रेडिशनल आउटफिट में येलो और व्हाइट शेड्स में इंट्रिकेट पैटर्न थे. बॉर्डर पर पिंक ज़री डिटेल्स थी. उन्होंने इसे पिंक, येलो और व्हाइट शेड्स में जियोमेट्रिक पैटर्न वाले ब्लाउज के साथ टीम्ड किया. माधुरी दीक्षित ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पेयर की.

Advertisement
Advertisement


हम माधुरी दीक्षित के शीक लुक्स पर क्रश करना बंद नहीं कर सकते. यहां, उन्होंने एक बार फिर एथनिक आउटफिट में जलवा बिखेरा. जिसमें बॉर्डर पर एम्बेलिशमेंट और गोल्डन वर्क था. एक्सेसरीज के लिए माधुरी दीक्षित ने ट्रेडिशनल झुमके और बैंगल्स का ऑप्शन चुना. उन्होंने एक छोटी सी बिंदी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.

माधुरी दीक्षित ने इस खूबसूरत सूट सेट में अपनी स्टाइलिश एथनिक स्ट्रीक जारी रखी है. ऑरेंज एसेंबल में ऑलओवर गोल्डन वर्क और फ्रंट स्लिट था. उन्होंने इसे सिमिलर कलर की पैंट के साथ पेयर किया, जिसमें हील्स पर वाइड गोटा वर्क था. स्टेटमेंट ईयररिंग्स की एक जोड़ी और कुछ रिंग्स लुक को एक्सेसराइज़ करने के लिए काफी थे.

आने वाले फेस्टिव सीजन में माधुरी दीक्षित का एथनिक गेम हमारा पसंदीदा है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?
Topics mentioned in this article