येलो ‘शरारा’ ड्रेस में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने लॉन्ग जैकेट के साथ शरारा पहनकर अपनी लुक को और स्टाइलिश बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वेडिंग सीज़न में ट्राई करें कियारा आडवाणी के ये अमेज़िंग शादी लुक

कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने फैशन सेंस की वजह से इम्प्रेशन जमाने में कामयाब हो जाते हैं, अगर हम इन फैशनेबल और स्टाइलिश सेलिब्रिटीज़ में कियारा आडवाणी को शामिल कर लें तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. कियारा आडवाणी बॉलीवुड की एक ऐसी हसीना हैं जो ये बखूबी जानती हैं कि शादी, पार्टीज़ में उन्हें किस तरह के फैशन के साथ पहुंचना है. ऐसे फैशन सेंस के साथ उनका मुकाबला शायद ही कोई एक्ट्रेस पर्फेक्शन के साथ कर सके. शादियों के लिए ड्रेसिंग करना बेहद मुश्किल है, लेकिन कियारा इसमें माहिर हैं. इस येलो शरारा के साथ दिया गया उनका सैसी टच काफी इम्प्रेसिव है. रितिका मीरचंदानी द्वारा डिज़ाइन किया गया उनका स्पंकी शॉर्ट ब्लाउज काफी अच्छा है लेकिन जैकेट पहनने के अंदाज़ ने उनकी इस शरारा लुक में चार-चांद लगा दिए हैं. इस लुक में कियारा को दुपट्टा पहनने की भी ज़रूरत नहीं है. स्मोकी आई मेकअप के साथ उन्होंने बालों को मर्मेड वेव्स स्टाइल दिया है. जो उन पर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है, साथ ही उनके डायमंड नेकलेस उनकी इस लुक को पूरा कर रहा है.

कियारा आडवाणी का शादी का ड्रेसिंग कलेक्शन काफी अच्छा है. वह काफी सिंपल तरीके से वाइब्रेंट कलर के साथ अपने शादी पार्टी आउटफिट को कम्पलीट करती हैं. व्हाइट लहंगा के साथ येलो दुपट्टा और मिनिमल मेकअप टच ये साबित करता है कि कियारा सिंपल में भी स्टाइलिश लगती हैं.

Advertisement
Advertisement

मौसम चाहें सर्दी का हो या वसंत का, कियारा अपने स्टाइलिश अंदाज़ से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. उनका यह फ्लोरल लहंगा लुक बेहद शानदार है. 

Advertisement

Advertisement

इस ब्लैक एंड व्हाइट कलर के लहंगा लुक में कियारा कहर ढा रहीं हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस वाकई कमाल का है. वह सिंपल ड्रेस और मेकअप के साथ हर लुक में एलिगेंट लगती हैं.

Featured Video Of The Day
News Reel: 25 सेकेंड में देखें आज की बड़ी खबरें | Pahalgam Terror Attack Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article