दीपिका पादुकोण हमेशा अपने शानदार स्टाइल और अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चाओं में रहने के पीछे वजह अलग और खास है. दरअसल, दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना स्किनकेयर ब्रांड 82ई लॉन्च किया है. एक्ट्रेस अब एक्टिंग के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए सभी को यह खबर दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि सेल्फ केयर ब्रांड को तैयार करने के पीछे उनकी 2 सालों की कड़ी मेहनत शामिल है. बता दें कि पिछले साल उन्होंने सभी को एक हिंट दिया था और अपनी ब्यूटी लाइन लॉन्च करने की बात कही थी.
इसका नाम जितना यूनिक है, इसके नाम का मीनिंग उनका ही शानदार है. ये ब्रांड स्टैंडर्ड मैरिडियन से इंस्पायर्ड है, जो भारत से होकर गुजरती है और दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ हमारे रिलेशनशिप को शेप देती है. एक्ट्रेस चाहती हैं कि उनका भारतीय मॉर्डन सेल्फ-केयर ब्रांड पूरी दुनिया तक पहुंचे.
ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट ने अपने मिशन के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य "सेल्फ-केयर की प्रैक्टिस और हर दिन के रूटीन को सिंपल और इफेक्टिव बनाना है. इसके अलावा ब्रांड स्थाई रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्मॉल और कंसिस्टेंट स्टेप की फिलॉसफी में भरोसा करता है.
वर्तमान में, ब्रांड की स्किनकेयर रेंज में क्लींजर, टोनर, मॉइस्चराइजर, आई क्रीम और सनस्क्रीन शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस अपना ब्यूटी ब्रांड्स लॉन्च कर चुकी हैं.