अगर आपके भी घर में कोई महिला नई मां बनी है तो उन्हें खिलाएं ये खास चीज, बहुत सारे गुणों से हैं भरपूर

Special Recipe for new Mom: किसी भी प्रेगनेंट महिला के मां बनने के बाद उन्हें कुछ खास चीजें खिलानी चाहिए. इसके लिए आप इस खास राब की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gondh Raab: नई मां को जरूर खिलाएं ये खास गोंद से बने राब.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नई माओं के लिए बहुत जरूरी हैं इस राब का सेवन.
खून की कमी को रिकवर करने में कारगर.
ऐसे बनाएं खास राब.

अंकित श्वेताभ: किसी भी महिला के लिए मां बनना उसकी जिंदगी का सबसे खूशी का समय होता हैं. ऐसे टाइम में डॉक्टर कुछ खास तरह के डाइट की सलाह (Diet for New Moms) देते हैं क्योंकि डिलीवरी के तुरंत बाद शरीर पूरी तरह से टूट जाता है. इस समय जितना ज्यादा हो सकें बच्चे और मां दोनों को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. नई मां बनने के बाद पूरे बदन में दर्द (Body Pain after Delivery) होना भी बहुत आम बात है. ऐसे में आप उन्हें आप गोंद के बने ये खास राब खिला सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे.

ऐसे बनाएं गोंद की राब | Make Raab like this

जरूरी सामग्री

गोंद - 2-3 चम्मच
गुड़ - 100 ग्राम
देसी घी - 3-4 चम्मच
सोंठ पाउडर - 1 चम्मच
बादाम - 50 ग्राम बारीक कूटा हुआ
ड्राई फ्रूट्स - जरूरत अनुसार

बनाने की विधि
  • सबसे पहले एक कढ़ाही में 3-4 चम्मच देसी घी डालें. 

  • फिर इसमें गोंद डालें और अच्छी तरह पकने तक धीमी आंच पर तलें.

  • गोंद अच्छी तरह फूल जाएं तो इसमें 3 गिलास पानी डालें.

  • अब इसमें बारीक कूटा हुआ बादाम डालें. इसी समय अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.

  • इन सबको धिमी आंच पर अच्छी तरह पकने दें जिससे सभी खूशबूएं आपस में मिल जाएं.

  • अब इसमें गुड़ डालकर मिलाएं. गुड़ इस राब को मिठा करने के साथ शरीर में हुई खून की कमी को भी पूरा करता है.

  • अंत में 1 चम्मच सोंठ पाउडर मिलाएं और पूरे राब को अच्छी तरह गाढ़ा होने तक पकाएं. फिर इसे गर्म परोसें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict के बीच क्यों मिल रही है जयशंकर को Bulletproof Car? | Jaishankar Security
Topics mentioned in this article