Bharti Singh Hair Care Tips: उम्र बढ़ने के साथ-साथ सफेद बालों की समस्या आम हो जाती है. हालांकि, आज के समय में अनहेल्दी डाइट, खाने में पोषक तत्वों की कमी और केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने जैसे कई कारणों के चलते कम उम्र में भी लोग सफेद बालों से परेशान रहने लगे हैं. ऐसे में इन्हें छिपाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर कलर या हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, हेयर कलर भी आपके बालों के लिए सेफ नहीं है. कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि हेयर डाई में PPD यानी पैरा-फेनिलिनेडियम (Para-phenylenediamine) होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में यहां हम आपको सफेद बालों से छुटकारा पाने का एक नेचुरल और सेफ तरीका बता रहे हैं.
क्या है ये खास तरीका?
ये खास तरीका मशहूर कॉमेडियन और एंकर भारती सिंह ने अपने पॉडकास्ट में शेयर किया है. यूट्यूब पर शेयर किए इस पॉडकास्ट में भारती सिंह बताती हैं, 'मैंने आज तक अपने बालों में कलर नहीं किया है. इससे अलग मैं अपने बालों को काला करने के लिए एक नेचुरल चीज लगाती हूं.'
भारती सिंह बताती हैं, 'मैं बालों पर मेहंदी का इस्तेमाल करती हूं. हालांकि, इसे लगाने का भी एक खास तरीका है. इसके लिए लोहे की कड़ाही में नेचुरल मेहंदी डालें. इसके बाद मेहंदी में चाय पत्ती का पानी, एलोवेरा जेल और एक अंडा डालकर अच्छी तरह चला लें. मेहंदी को रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह इसे बालों में लगाएं.'
भारतीय सिंह बताती हैं, ये तरीका उनके बालों को नेचुरल तरीके से काला और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.
मेहंदी
बता दें कि मेहंदी में केवल हिना होता है, जो बालों को प्राकृतिक रूप से रंग देता है. मेहंदी बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं जाता है.
चाय की पत्तियों में टैनिन नामक तत्व होता है, जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है. इसके अलावा चाय पत्ती का पानी बालों में नेचुरल शाइन भी लाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बाल नरम, मुलायम और चमकदार दिखने लगते हैं.
एलोवेरा जेलएलोवेरा जेल बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इससे ड्राई और फ्रिजी बाल शाइनी दिखने लगते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन ई भी बालों को फायदा पहुंचाता है.
अंडाइन सब से अलग अंडे में मौजूद प्रोटीन और बायोटिन बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, बालों में शाइन लाते हैं, साथ ही हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.