भाग्यश्री अपने बालों में लगाती हैं ये दो तेल, जानिए उनके नाम और फायदे

भाग्यश्री ने वीडियो में बताया है कि वो अपने बालों की मजबूती और चमक के लिए कौन से दो तेल से हेड मसाज करती हैं. तो बिना देर किए चलिए आपको बताते हैं उन औषधि हेयर ऑयल के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भाग्यश्री अपने बालों में लगाती हैं ये दो तेल, जानिए उनके नाम और फायदे
Best hair oil : आप नारियल तेल में कलौंजी के बीज मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं

Hair care tips : ''मैंने प्यार किया फेम'' एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. वो अपनी फिटनेस से जुड़ी टिप्स अपने इंस्टाग्राम पेज पर आए दिन साझा करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपनी हेयर केयर से जुड़ी एक टिप्स वीडियो शेयर करके दी है. भाग्यश्री ने वीडियो में बताया है कि वो अपने बालों की मजबूती और चमक के लिए कौन से दो तेल से हेड मसाज करती हैं. तो बिना देर किए चलिए आपको बताते हैं उन जादुई हेयर ऑयल के बारे में. 

पहली बार लगा रही हैं काजल तो अपनाएं ये हैक्स, नहीं फैलेगा आंखों में

भाग्यश्री हेयर केयर टिप्स

भाग्यश्री ने बताया कि वो अपनी बालों में नारियल और बादाम तेल लगाती हैं. क्योंकि इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को मजबूती देने और चमक कायम रखने में कारगर साबित होते हैं.

बादाम और नारियल तेल के पोषक तत्व

दरअसल, नारियल तेल और बादाम तेल में हेल्दी फैट्स, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. साथ ही इनमें प्रोटीन, विटामिन ए और ई भी भरपूर मात्रा में होता है. ये दोनों ही तेल आपके बालों में नमी बनाए रखते हैं. जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं उन्हें तो ये दो तेल बाल में जरूर लगाने चाहिए. 

यह तेल भी करें ट्राई

आप नारियल तेल में कलौंजी के बीज मिलाकर भी बालों में लगा सकती हैं. यह भी बेहद असरदार होता है बाल की सेहत के लिए. वहीं, आप सरसों के तेल में भी कलौंजी के बीज पकाकर बालों की मालिश कर सकती हैं. यह भी बाल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. आप नारियल तेल में मेथी के बीज मिलाकर भी लगा सकती हैं. यह भी आपके बाल को मजबूती देगा साथ ही चमक भी दोगुना करेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
SBI Bank से 21 करोड़ की लूट! | सेना की वर्दी में नकाबपोश, हॉलीवुड स्टाइल डकैती | Bank Robbery
Topics mentioned in this article