ये 4 योगासन को बना लीजिए जीवन का हिस्सा, डिप्रेशन से निकलने में करेगा आपकी पूरी मदद, करना है बेहद आसान

Best exercise in depression : यहां 4 एक्सरसाइज बताने वाले हैं जिसे आप रूटीन में शामिल करके अपनी मेंटल हेल्थ को अच्छा बनाए रख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको अवसाद से दूर रहना है तो रोज उत्तनासन करें. ये आपके दिमाग को शांत और स्थिर रखता है.

Yogasana benefits in depression: अवसाद एक ऐसी मानसिक स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचारों का जाल बन जाता है, जीने की इच्छा खत्म होने लगती है, हर चीज में केवल निराशा नजर आती है. कई बार तो व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने के बारे में भी सोचने लगता है, जो कि भयावह होता है. इसलिए जीवन में सकारातमक और खुश रहने के लिए योग को शामिल करना जरूरी है. इससे आपकी मेंटल और फिजिकल दोनों हेल्थ अच्छी रहती है. साथ ही हर दिन की चुनौतियों से लड़ने के लिए आपके दिमाग और शरीर को तैयार करती है.ऐसे में आपको यहां 4 एक्सरसाइज बताने वाले हैं, जिसे रूटीन में शामिल करके अपनी मेंटल हेल्थ को अच्छा बनाए रख सकते हैं. 

दांत पीले पड़ गए हैं? घर पर तैयार करें ये 4 आयुर्वेदिक मंजन, फिर से मोतियों की तरह चमक सकते हैं आपके Teeth

डिप्रेशन में योगासन | Yogasanas in depression

उत्तनासन

आपको अवसाद से दूर रहना है, तो रोज उत्तनासन करें. ये आपके दिमाग को शांत और स्थिर रखता है.

डीप ब्रीदिंग

सांस योगासन सबसे बेस्ट होता है अवसाद से निकलने के लिए. इससे लंग्स, पेट और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ भी अच्छी होती है.

Advertisement
अधोमुख आसन

यह आसन भी आपको अवसाद और एंग्जाइटी से निकलने में मदद करता है. इससे तनाव और चिंता दूर होती है. 

शवासन 

यह भी बेस्ट योगासन अवसाद से निकलने का. इससे दिमाग शांत होता है. यहां तक की पूरी बॉडी को आराम भी मिलता है.

Advertisement
बालासन 

यह  शवासन भी आप कर सकते हैं. इसे आप नियमित करते हैं तो मांसपेशियों को आराम मिलता है और मजबूती भी.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10