पीठ के मुंहासे का इलाज करने के बेस्ट तरीके, क्या जानते हैं आप ?

अपनी पीठ के मुंहासों के इलाज के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ये टिप्स आपको आजमाने चाहिए; Image Credit: iStock
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
These tips will help you in treating back acne
Treat your back acne without any hassle with these tips
There could be endless reasons that causes back acne

हम सभी ने अनवांटेड ज़िट्स और पिंपल्स का सामना किया है. कोई भी सीजन हो, एक्ने स्किन की एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हम साल भर करते रहते हैं. पीठ के मुंहासे एक और आम समस्या है जिसका सामना हम सभी करते हैं. इसके पीछे कई वजह हैं, यह हार्मोनल इश्यू के कारण हो सकता है या आपकी लाइफस्टाइल इसकी वजह हो सकती है. इसका इलाज निश्चित रूप से एक चुनौती हो सकती है. आपके लिए पीठ के एक्ने का ट्रीटमेंट करना बेहद जरूरी है. इस समस्या से हर कोई निजात पाना चाहता है. हमने आपकी बैक के पिंपल्स के ट्रीटमेंट के लिए सबसे बेस्ट तरीके निकाले हैं, जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

हमने आपके लिए एंटी एक्ने प्रोडक्ट्स चुने हैं

एक्ने ट्रीटमेंट: पीठ के मुंहासों का इलाज करने के तरीके

1. एक्सफोलिएशन

एक्ने एक बहुत ही आम समस्या है और इसकी कई वजह हो सकती हैं. आपके फेस की तरह ही आपकी बैक को भी एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है. आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने से क्लॉग पोर्स ओपन हो जाते हैं और गंदगी क्लियर हो जाती है. अपनी स्किन से एक्स्ट्रा गंदगी और ऑयल को रिमूव करने के लिए सैलिसिलिक एसिड जैसे इंग्रेडिएंट्स वाले एक्सफ़ोलीएर्टस यूज करें. यह न केवल एक्ने को होने से रोकते हैं बल्कि स्किन को क्लियर करते हैं और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते हैं.

2. एप्रोप्रियेट प्रोडक्ट्स चुनें

यह बहुत आम है कि हम सोच सकते हैं कि हमारे रेगुलर बॉडी केयर प्रोडक्ट्स हमारे पीठ के मुंहासे के इलाज में मदद कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. इसके बजाय उन प्रोडक्ट्स का चयन करें जो बैक एक्ने के ट्रीटमेंट में स्पेशलाइज हों. आप टी ट्री ऑयल जैसे प्रोडक्ट्स को भी आजमा सकते हैं क्योंकि यह स्किन की समस्याओं के इलाज के लिए जाना जाता है.

Advertisement

सही प्रकार के प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें

3. ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें

सुपर फिटेड या टाइट कपड़े पहनना आपके बैक एक्ने का एक और कारण हो सकता है. थोड़ी देर के लिए ढीले-ढाले कपड़े पहनने की कोशिश करें, क्योंकि इससे उसका इलाज करने में मदद मिल सकती है. यह आपकी स्किन को सांस लेने देगा और बिना किसी परेशानी के नेचुरल रूप से इसका इलाज करेगा.

Advertisement

4. वर्कआउट के बाद शॉवर जरूर लें

वर्कआउट के बाद शॉवर लेना जरूरी है. वर्कआउट के बाद उस पसीने और डस्‍ट को अपनी स्किन पर रहने देना आपकी पीठ पर मुंहासों का एक प्रमुख कारण हो सकता है. वर्कआउट के बाद शॉवर केवल गंदगी और पसीने को हटाने में मदद कर सकता है और एक्ने को बिल्ड-अप होने से रोकने में भी मदद करेगा, अंततः मुंहासों के इलाज में मदद करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article