Men's Health: पुरुषों को इस एक सब्जी को जरूर खाना चाहिए.
Healthy Food: पुरुषों में भी सेहत से जुड़ी कुछ कम समस्याएं नहीं हैं. वे आएदिन छोटी-मोटी दिक्कतों को नजरअंदाज करके उनसे जूझते रहते हैं. लेकिन, सेहत से समझौता करना भला कहां तक सही है. पुरुषों को भी अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है जो उनकी बॉडी बनाने ही नहीं बल्कि अंदर से भी उन्हें मजबूती दे. आज जिस सब्जी के बारे में बताया जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि गुणों से भरपूर पालक है. पालक (Spinach) खाने पर पुरुषों को एक या दो नहीं बल्कि सेहत से जुड़े अनेक फायदे मिलते हैं.
पुरुषों के लिए पालक के फायदे | Spinach Benefits for Men
- पालक में एंटीओक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये ना सिर्फ बीमारियों को दूर रखता है बल्कि शरीर के वृद्धि (Growth) और विकास में भी मदद करता है.
- इसे खाने पर आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी और ना ही फूड क्रेविंग्स होंगी जिससे आपकी बॉडी फिट हो पाएगी और आपका वजन (Weight) भी कंट्रोल में रहेगा.
- पालक (Spinach) में दिमागी सेहत को अच्छा करने के गुण भी होते हैं.
- आयरन से भरपूर पालक से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और शरीर में खून की कमी नहीं होती.
- विटामिन-के की अच्छी मात्रा होने के चलते पालक शरीर में कैल्शियम को भी अच्छी तरह एब्जॉर्ब करता है जिससे हड्डियां (Bones) मजबूत होती हैं.
- पालक में विटामि- ए भी पाया जाता है जिससे आंखों की रोशनी बेहतर होती है.
- जिंक और मैग्नीशियम के स्त्रोत होने के चलते पालक बॉडी को रिलेक्स्ड भी रखता है. यानी दिन में एक बार भी पालक खाना आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour