हम सभी अपनी स्किन और बॉडी का खास ख्याल रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब स्किनकेयर की बात आती है तो हम सभी मार्किट में मौजूद इतने सारे प्रॉडक्ट्स को देखकर कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं कि किसका चयन किया जाए. ऐसे में हम आपके लिये कुछ खास लेकर आए हैं. टी ट्री ऑयल एक ऐसा प्रॉडक्ट्स है, जो आपकी खूबसूरती को और निखारने का काम करेगा. यह अपने कई गुणों के लिए फेमस है. आपकी स्किन को ब्राइटनिंग बनाने से लेकर मुंहासों का मुकाबला करने तक, टी ट्री ऑयल आपके लिये मददगार है. तो जानते हैं इसके बारे में...
हम आपके लिए लाए हैं टी ट्री ऑयल की रेंज
स्किन के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे
1. एक्ने का करे मुकाबला
मुंहासे एक आम प्रॉब्लम है जिसका सामना लगभग हर कोई करता है और हम चाहे कितने भी प्रॉडक्ट्स आजमाएं, यह अक्सर सामने आता रहता है. टी ट्री ऑयल ऐसे में आपके लिये मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं. आपकी स्किन को लाभ पहुंचाने के लिये इस तेल की कुछ बूंदें ही काफी हैं. आप टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को थोड़ी मात्रा में मॉइस्चराइजर या कैरियर ऑयल में भी मिला सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को नहाने के तुरंत बाद अफेक्टेड एरिया पर लगाएं.
2. त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी स्किन किस प्रकार की है. क्योंकि हर स्किन को एक प्रॉपर मॉइश्चराइजेशन की आवश्यकता होती है. ऐसे में टी ट्री ऑयल आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज और नरिश देता है. आप इस ऑयल को नारियल तेल के साथ मिक्स भी कर सकते हैं,
मॉइस्चराइजिंग है जरूरी
3. स्किन को शाइन देता है
टी ट्री ऑयल अपने कई लाभों के लिये फेमस है, जो आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है और ब्राइटनिंग भी उनमें से एक है. यह दाग-धब्बों और डार्क स्पॉट से निपटने में मदद करता है, जिससे स्किन साफ हो जाती है. यह हाइपरपिग्मेंटेशन से निपटने के लिए भी जाना जाता है और स्किन की टोन को निखारने में भी मदद करता है.
4. सूजन को शांत करता है
टी ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो स्किन को सूथिंग इफेक्ट देते हैं. इससे इर्रिटेटेड स्किन की प्रॉब्लम भी ख़त्म होती है. यह विभिन्न कारणों से होने वाली रेडनेस और स्वेलिंग को कम करने में भी मदद कर सकता है. आप कैरियर ऑयल में टी ट्री ऑयल की केवल एक बूंद मिला सकते हैं और इसे अफेक्टेड एरिया पर लगा सकते हैं.
5. स्किन टैग हटाता है
टी ट्री ऑयल अपने एंटीसेप्टिक, एंटीबैटीरियल और एंटीवायरल गुणों के कारण एक प्रभावी उपचार माना जाता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आप सीधे प्रभावित जगह पर ऑयल लगा सकते हैं.