हल्दी में इन 3 चीजों को मिलाकर बनाइए सन टैन रिमूवल फेस पैक, एक बार में चेहरा हो जाएगा क्लीन

Skin care tips :आपको यहां पर एक आसान फेस पैक बताते हैं जिसे अप्लाई करने से दाग-धब्बे हल्के होंगे साथ ही, जली हुई स्किन भी साफ हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस नुस्खे (home remedy) से कील-मुंहासे से छुटकारा मिलेगा साथ ही झाइ का असर भी कम होने लग जाएगा. 

Sun tan remedy : चिलचिलाती धूप और गर्मी से चेहरे का हाल खराब हो जाता है. सूरज की तेज किरणें आपके चेहरे को जला देती हैं,  जिसके कारण फेस बिल्कुल डल पड़ जाता है. चेहरे की नमी गायब हो जाती है. ऐसे में चेहरे को फिर से सुंदर और चमकदार बनाने के लिए हमें स्ट्रिक्ली स्किन केयर रूटीन फॉलो करना पड़ता है, तब कहीं जाकर स्किन पर निखार दोबारा से आता है. तो चलिए आपको यहां पर एक आसान फेस पैक बताते हैं, जिसे अप्लाई करने से दाग-धब्बे गायब होंगे साथ ही, जली हुई स्किन भी साफ हो जाएगी. 

इस सूखे मेवे को खाने से ब्रेन होता है शार्प हड्डियां करता है मजबूत, यहां जानिए नाम

हल्दी सन टैन फेस पैक

  • आपको इस पैक को बनाने के लिए 01 चम्मच हल्दी भूनी हुई, आधा चम्मच कॉफी पाउडर, 5 से 7 बड़े चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद ले लीजिए. अब आप इन सारी सामग्री को एक बाउल में अच्छे से मिला लीजिए.

  • फिर आप इसे फेस पर अच्छे से अप्लाई कर लीजिए. अब आप 15 मिनट के लिए ऐसे ही चेहरे पर लगा रहने दीजिए. इसके बाद साफ पानी से पैक को अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर जब चेहरा सूख जाए तो लाइट मॉइश्चराइजर लगा लीजिए. 

यह भी करें अप्लाई

अगर आपके फेस पर बहुत ज्यादा दाग-धब्बे हो गए हैं, तो फिर आप रोज एक आलू का टुकड़ा लीजिए उस पर गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर फेस पर 5 मिनट के रगड़ें. इस नुस्खे से कील-मुंहासे से छुटकारा मिलेगा साथ ही झाइ का असर भी कम होने लग जाएगा. 

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article