कोलकाता में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 5 जगह, नये साल पर प्लान कर सकते हैं Kolkata की शॉर्ट ट्रिप 

Kolkata Travel Guide: कोलकाता घूमने जा रहे हैं तो कुछ खास जगहों की जरूर करें सैर. यहां एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जो इतिहास और आधुनिकता का अनोखा संगम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Places To Visit In Kolkata: नये साल पर बनाएं कोलकाता घूमने का प्लान. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोलकाता शॉर्ट ट्रिप के लिए जा सकते हैं.
  • यहां कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं.
  • हावड़ा ब्रिज की करें सैर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Travel: कोलकाता ना सिर्फ पश्चिम बंगाल की राजधानी है बल्कि भारत की विरासत और संस्कृति का केंद्र भी है. इस शहर में पुराने और नए का अद्भुत संगम है. नये साल पर घूमने के लिए आप कोलकाता (Kolkata) जाने का प्लान भी बना सकते हैं,. यहां की इमारतें, म्यूजियम, खानपान, बाजार, मंदिर, चर्च, सिनेमा और किले सबकुछ आकर्षित करने वाला है. आप यहां इतिहास (History) की अनूठी झलक भी पाएंगे और आधुनिकता भी. अगर कोलकाता जाएं तो कुछ खास जगहों की सैर करना ना भूलें. 


कोलकाता घूमने की बेस्ट जगहें | Best Places To Visit In Kolkata 

विक्टोरिया मेमोरियल 

57 एकड़ में फैली इस इमारत को कोलकाता के आइकोनिक लैंडमार्क्स में गिना जाता है. विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial) में 21 बड़े गार्डन, 200 साल पुरानी 3,500 से ज्यादा पेंटिंग्स और देखने के लिए 24,000 के करीब कलाकृतियां हैं. यहां की सैर करने के लिए किसी कोलकाता के टूरिस्ट गाइड को जरूर साथ लें जो आपको यहां से जुड़ी खास बातें भी बताएगा. 

हावड़ा ब्रिज 

भारत में किसी ने हावड़ा ब्रिज का नाम ना सुना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है. हावड़ा ब्रिज कोलकाता के महत्वपूर्ण लैंडमार्क्स में से माना जाता हैं जहां अनेक टूरिस्ट भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं. यहां से कोलकाता का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

फोर्ट विलियम 


कोलकाता टूरिज्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है फोर्ट विलियम. इतिहास के चहीतों को यहां जरूर आना चाहिए. यहां एक जेल थी जहां अनेक लोगों को अलग-अलग कारणों से रखा जाता था. इस विशालकाय इमारत की सैर करना आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. 

पार्क स्ट्रीट 


शॉपिंग करने वालों और खाने के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. साउथ कोलकाता (South Kolkata) में स्थित पार्क स्ट्रीट में बेहरीन खाना, दुकानें और कैफे हैं जो कोलकाता के बनने के समय से हैं और बेहद पुराने हैं. झालमुरी से लेकर चाइनीज और मछली का अनेक किस्मों तक यहां सबकुछ मिलता है. 

मार्बल पैलेस 

कोलकाता के कई हाइलाइट्स में से एक है मार्बल पैलेस. 19वीं शताब्दी में बना यह खूबसूरत राजमहल (Royal Palace) आपका मन मोह लेगा. यहां कई कलाकारों की मूर्तियां, कांच का सामान और सुंदर कलाकृतियां हैं. इस जगह को सही तरह से एक्सप्लोर करने के लिए अच्छाखासा वक्त साथ लेकर आएं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में किसने की 'गब्बर सिंह' से Lalu Yadav की तुलना? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article