Romantic dates in rainy season : आखिरकार दिल्ली वासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल ही गई. दिल्ली का मौसम सुहावना हो गया है. बारिश की बूंदों ने लोगों के दिल दिमाग और शरीर को तरोताजा कर दिया है. ऐसे मौसम में लोग बाहर जाना और भीगना खूब पसंद करते हैं. खासकर प्रेमी जोड़े बारिश में ऐसी जगह ढूंढ़ते हैं, जहां वो कुछ देर एक दूसरे के साथ रोमैंटिक पल बिता सकें. इसके लिए दिल्ली में कुछ जगहें फेमस हैं जहां मानसून में अपने लव्ड वन के साथ आप भी जा सकते हैं.
बारिश में दिल्ली में घूमने की जगह
हौज खास विलेजयह साउथ दिल्ली में युवा जोड़ों के लिए एक प्रसिद्ध जगह है जहां अनगिनत पब, लाउंज, रेस्तरां और क्लब हाउस हैं. हौज़ खास विलेज एक पॉश इलाका है जहां किला अद्भुत सूर्यास्त और सूर्योदय का आनंद लेने के लिए शानदार फेमस है. यह जगह नाइटलाइफ़ के लिए भी प्रसिद्ध है जहां आप अपने साथी के साथ कैंडल लाइट डिनर का मज़ा ले सकते हैं.
चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना है तो जुलाई के महीने में इन ऑफ बीट हिल स्टेशन चले जाइए
इंडिया गेटबारिश में इंडिया गेट को कैसे भूल सकते हैं. इस मौसम में तो यहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. इसकी खास बात यह है कि यह हेरिटेज 24 घंटे खुला रहता है ऐसे में यहां पर आप कभी भी जा सकते हैं.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेजरोमांटिक डेट के लिए दिल्ली शहर का सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज प्रेमी जोड़ों के बीच लोकप्रिय है. यह जगह दिल्ली आने वाल कपल्स की लिस्ट में जरूर होता है. यहां की सुंदर फूलों के बगीजे फाउंटेन प्रेमो जोड़ों को बहुत आकर्षित करते हैं.