आइब्रो है बहुत ज्यादा पतली तो इस एक तेल को लगाकर सो जाइए रात में, कुछ ही दिनों में घनी हो जाएंगी Eyebrows 

Thin Eyebrows Home Remedies: बहुत सी महिलाएं आइब्रो के पतलेपन से परेशान रहती हैं. ऐसे में यहां एक ऐसे तेल का जिक्र किया जा रहा है जो हेयर ग्रोथ बेहतर करने में कमाल का असर दिखाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Oil For Thin Eyebrows: इस तरह पतली आइब्रो हो जाएंगी घनी. 

Thick Eyebrows: आइब्रो अगर मोटी और घनी हो तो उसे अपनी मनपसंद शेप में ढाला जा सकता है. इसके उलट अगर आइब्रो जरूरत से ज्यादा पतली हो तो एक तरह से आइब्रो से समझौता करना पड़ता है. पतली आइब्रो चेहरे पर फबती भी नहीं है और पेंसिल से आउटलाइन करने पर बनावटी नजर आती है सो अलग. ऐसे में आइब्रो को प्राकृतिक रूप से मोटा और घना (Thick Eyebrow) बनाने की कोशिश की जा सकती है. असल में ऐसे कुछ तेल हैं जिनसे हेयर ग्रोथ बेहतर होती है. इन्हीं में से एक तेल है रोजमेरी ऑयल. रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil) को किस तरह आइब्रो पर लगाएं कि आइब्रो के बाल घने होने लगें, जानें यहां. साथ ही यह भी जानिए कि और किन-किन तरीकों से आइब्रो के बाल घने किए जा सकते हैं. 

बच्चा भीड़-भाड़ वाली जगह पर दिखाता है नखरे और लगता है रोने, तो इस तरह सिचुएशन संभाल सकते हैं माता-पिता 

आइब्रो के बाल घने करने के लिए रोजमेरी ऑयल | Rosemary Oil For Thick Eyebrow Hair 

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है. इस तेल से हेयर फॉलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इससे बाल मोटे भी होने लगते हैं. इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे लेकर उसमें नारियल का तेल या बादम का तेल मिला लें. अच्छे से तेल मिक्स करने के बाद आइब्रो पर लगाएं और फिर रातभर रखे रहने के बाद अगली सुबह धो लें. इससे बालों की ग्रोथ (Hair Growth) होने लगती है और आइब्रो घनी नजर आने लगती है.

Advertisement

बालों को लंबा और घना बना देता है यह घर पर बना तेल, करी पत्ते में इस एक चीज को मिलाकर हो जाएगा तैयार

Advertisement
ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • प्याज के रस (Onion Oil) का इस्तेमाल करके भी आइब्रो के बाल घने किए जा सकते हैं. प्याज का रस निकालकर रूई के टुकड़े पर लगाएं और इस रस को आइब्रो पर लगाएं. 20 मिनट बाद आइब्रो को धोकर साफ कर सकते हैं. 
  • एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर आइब्रो पर लगाने से भी आइब्रो के बाल मोटे हो सकते हैं. एलोवेरा में पाए जाने वाले एलोनिन से आइब्रो घनी होने लगती है. 
  • आइब्रो के बालों को घना करने के लिए नींबू के रस को आधा काटें. इसे आइब्रो पर मलकर 5 मिनट बाद आइब्रो धोकर साफ कर लें. नींबू के रस में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर भी लगाया जा सकता है. विटामिन बी, विटामिन सी और फॉलिक एसिड से भरपूर नींबू आइब्रो को बाल बढ़ाने में अच्छा असर दिखाता है. 
  • करी पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पकाएं. इस तेल को आइब्रो पर रोज रात के समय मलकर सोने पर आइब्रो की हेयर ग्रोथ होने लगती है. 
एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए Holi पर स्किन और बालों का कैसे रखें ख्याल
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र, ये Bill किए जा सकते हैं पेश
Topics mentioned in this article