Happy Teddy Day 2023 : सुंदर से टेडी के साथ पार्टनर को भेजें ये प्यार भरा मैसेज और कहें हैपी टेडी डे

Teddy day 2023 : इस वैलेंटाइन वीक में आप टेडी बियर के साथ कार्ड पर अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कर सकते हैं. हम यहां पर कुछ बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज बता रहे हैं जिसे आप अपने डियर वन को लिख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Happy teddy day 2023 : संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया.

Teddy Day 2023 : वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी आज टेडी डे है. प्यार में डूबे जोड़े एक-दूसरे को टेडी बियर या कोई सॉफ्ट टॉय देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े इस सॉफ्ट टॉय को गिफ्ट इसलिए करते हैं ताकि आप इसे जब भी देखें तो एकसाथ बिताए अनमोल पलों की याद आए. ऐसे में इस वैलेंटाइन वीक में आप टेडी बियर के साथ कार्ड पर अपनी फीलिंग्स भी जाहिर कर सकते हैं. हम यहां पर कुछ बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज बता रहे हैं जिसे आप अपने डियर वन को भेज सकते हैं.

टेडी डे पर कोट्स और मैसेजेज

दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,

हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे.

हैप्पी टेडी डे

जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,

रात होती है तो आंखों में उतर आता है.

हैप्पी टेडी डे

जब भी तुम्हारी याद आती है,

तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं.

हैप्पी टेडी डे

संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को, बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया. भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा

ले उसे भी अपने दिल में, काश इस दुनिया पर, मेरा थोड़ा बस चलता, तुझे टेडी बीयर बनाकर, हमेशा अपने पास रखता

हैप्पी टेडी डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इस में प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहता हूं, आपसे टेडी बियर मांगना और आज तो

मांगने का बहाना भी है

हैप्पी टेडी डे

दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा, माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर, यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा

हैप्पी टेडी डे


 

Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress
Topics mentioned in this article