अगर आप जाना चाहते हैं hill station घूमने तो चले जाइए Uttarakhand की इन जगहों पर, यादगार हो जाएगा पल

Naag devta mandir : उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं इस मौसम में. आज हम आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
hill station: धनौली की खूबसूरती जीवन भर के लिए आपकी आंखों में बस जाएगी.

Hill station : ठंड के मौसम में लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. भारत के कुछ हिल स्टेशन सैलानियों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं जहां पर लाखों की तादाद में लोग आते हैं स्नो फॉल (snow fall in hill station). उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं इस मौसम में. आज हम आपको उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

उत्तराखंड की खूबसूरत जगह घूमने के लिए

- आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के बेरीनाग स्थित नाग देवता मंदिर (naag devta mandir) के बारे में. आप इस जगह भी जा सकते हैं घूमने. पहाड़ी की चोटियां को यहां देखने का आनंद ही कुछ और है. आप इस मंदिर के आस-पास फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. 

- बेरीनाग में स्थित क्वेराली एक छोटा गांव है यहां की खूबसूरती देखकर आपको बस यहां बस जाने का मन करेगा. यहां पर ऊंचे-ऊंचे सफेद पहाड़ और जंगल देखकर आपका मन गदगद हो उठेगा.

- आपको बता दें कि क्वेराली का सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों ही बहुत अद्भुत होता है. यहां के नजारे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. नाग देवता मंदिर देखने के बाद आप इस जगह पर जरूर एक बार घूम कर आएं.

- इसके अलावा धनोली भी खूबसूरत जगहों में से एक है. यह बहुत छोटी सी जगह है लेकिन इसकी खूबसूरती जीवन भर के लिए आपके आंखों में बस जाएगी. धनौली पर आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhunjhunu में अस्पताल की लापरवाही का मामला, Postmortem के बाद जिंदा हुआ शख्स
Topics mentioned in this article