चमक उठेगी आपकी त्वचा, बस इन हर्ब्स को आजमा कर देख लीजिए, पार्लर का चक्कर लगाना छूट जाएगा

Herbs for glowing skin: चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो पार्लर से पहले इन हर्ब्स को ट्राई करके देखिए, बदल जाएगा चेहरे का नूर.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Best herbs for healthy skin: चेहरे को चिकना और चमकदार कैसे बनाएं?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्लोइंग स्किन पाने का आसान तरीका.
  • ये नेचुरल हर्ब्स दिलाएंगे आपको हेल्दी स्किन.
  • एक बार में दिखने लगेगा फर्क, ट्राई करके देखिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: चेहरे की चमक (glowing skin) बढ़ाने के लिए आपने अपने स्किन केयर में ना जानें कितनी चीजों को शामिल किया होगा. फेस पैक से लेकर इंस्टेंट ग्लो टिप्स (instant glow tips) यहां तक की ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाते फिरते होंगे. लेकिन क्या अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो (natural glow) देने के लिए आपने इन हर्ब्स (herbs) का इस्तेमाल किया है. आपमें से कईयों का जवाब होगा नहीं. तो चलिए फेस्टिवल सीजन में आपको कुछ ऐसे हर्ब्स के बारे में बताते हैं जिसके इस्तेमाल से एक नजर में फर्क देखने को मिलेगा और स्किन होगी हेल्दी और ग्लोइंग.

ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल उपाय | Which herbs make the face glow naturally?

कच्ची हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल अक्सर दुल्हनों के चेहरे पर निखार लाने के लिए किया जाता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी लें और एक चम्मच बेसन डालकर गुलाब जल से पेस्ट को अच्छे से मिला लें.
पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए हटाएं.

चंदन

चंदन भी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें उसमें गुलाब जल के साथ नींबू की कुछ बंदे डालकर अच्छे से मिला लें. इसके रेगुलर इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी और चेहरा निखर उठेगा.

दालचीनी

दालचीनी से भी आप एक ग्लोइंग पेस्ट तैयार कर सकते हैं. सबसे पहले दालचीनी का पाउडर बना लें और उसमें पका हुआ केला डालकर अच्छे से मैश करें. फिर एक चम्मच शहद मिक्स करें. पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

                                                                                                              (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News
Topics mentioned in this article